हरिहरपुर क्षेत्र में इन दोनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. साथ ही क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सोन नदी का पानी तेजी से सूख रहा है. इसके अलावा अन्य जल स्रोत के भी पानी का स्तर कम होता जा रहा है. भूगर्भ जल स्तर घटने से कई चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है. इस भीषण गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह नौ बजे से ही सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है. जिसका असर देर शाम तक रह रहा है. गर्मी से माल-मवेशी भी प्रभावित है, खासकर दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन आधा हो चुका है.
कोशिश करें धूप में बाहर नहीं निकलें : कमल सैनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है