11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा का पारा 47 डिग्री पहुंचा, भीषण गर्मी व लू से त्राहिमाम

गढ़वा का पारा 47 डिग्री पहुंचा, भीषण गर्मी व लू से त्राहिमाम

जिला मुख्यालय में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री पहुंच गया. जिले में तापमान का यह नया रिकॉर्ड है. जानकारों के अनुसार इसके पूर्व गढ़वा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक गया है. मई के अंतिम समय में इतनी भीषण गर्मी चिंता की बात हो गयी है. इसके पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री था. अचानक पांच डिग्री तापमान बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक एक-दो दिनों तक तापमान इसी तरह बढ़ा रहेगा. इसके बाद इसमें एक-दो डिग्री की कमी आयेगी. पूरे सप्ताह इसी तरह से भीषण गर्मी और लू चलने की बात बतायी जा रही है. भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों की बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रह रहा है.

पशु-पक्षी व जंगली जानवर भी हुए प्रभावित : भीषण गर्मी में पशु-पक्षी व जंगली जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं. जिले में मार्च महीने से ही गर्मी बढ़ गयी थी. अप्रैल में भी पूरे महीने एक भी बारिश नहीं हुई. यही स्थिति मई महीने में रही. इस कारण जिले के एक-एक कर सभी जलस्रोत सूखते चले गये. इस कारण पशुपालकों को मवेशियों को पानी पिलाना मुश्किल हो रहा है. जंगल में जलस्रोत के सूख जाने से जानवर भी बेचैन हैं. यही स्थिति परिंदो की भी है. जब तक मॉनसून की बारिश नहीं होती, तब तक स्थिति में बदलाव की उम्मीद नहीं है.

बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें : डॉ कुलदेव चौधरी

सरकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए पानी का खूब सेवन करें और धूप से बचने का प्रयास करें. इसमें बच्चों व बुजुर्गों को संभालना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और निकलें तो पूरा तन व चेहरा ढंक लें. मौसमी चीजों का सेवन करें. इसमें आम का पन्ना, सत्ती का शरबत, दही, छाछ का अधिक से अधिक सेवन करें. प्यास लगने पर संभव हो तो नींबू पानी अथवा ओआरएस का घोल लें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें