जिला मुख्यालय में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री पहुंच गया. जिले में तापमान का यह नया रिकॉर्ड है. जानकारों के अनुसार इसके पूर्व गढ़वा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक गया है. मई के अंतिम समय में इतनी भीषण गर्मी चिंता की बात हो गयी है. इसके पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री था. अचानक पांच डिग्री तापमान बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक एक-दो दिनों तक तापमान इसी तरह बढ़ा रहेगा. इसके बाद इसमें एक-दो डिग्री की कमी आयेगी. पूरे सप्ताह इसी तरह से भीषण गर्मी और लू चलने की बात बतायी जा रही है. भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों की बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रह रहा है.
बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें : डॉ कुलदेव चौधरी
सरकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए पानी का खूब सेवन करें और धूप से बचने का प्रयास करें. इसमें बच्चों व बुजुर्गों को संभालना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और निकलें तो पूरा तन व चेहरा ढंक लें. मौसमी चीजों का सेवन करें. इसमें आम का पन्ना, सत्ती का शरबत, दही, छाछ का अधिक से अधिक सेवन करें. प्यास लगने पर संभव हो तो नींबू पानी अथवा ओआरएस का घोल लें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है