छतरपुर. छतरपुर-मेदिनीनगर फोरलेन सड़क के बाएं लेन पर जाने के लिए भव फैक्ट्री व कउवल में बने अंडरपास के पास रोजाना दुर्घटना हो रही है. बताया जा रहा है कि अंडरपास का निर्माण गलत जगह पर किया गया है. इन दुर्घटनाअों में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. छतरपुर शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए फोरलेन बाइपास सड़क का निर्माण नेशनल हाइवे द्वारा कराया गया है. लेकिन छतरपुर से निकल कर मेदिनीनगर जाने के लिए फोरलेन के बाएं लेन को पकड़ने के लिए भव फैक्ट्री के पास बनाया गया अंडर पास गलत जगह बना दिया गया है. इस कारण लोग उसका उपयोग न कर ओम पेट्रोल पंप के सामने फोरलेन सड़क क्रास कर बांयी लेन पकड़ते हैं और उस दौरान मेदिनीनगर व औरंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन से टकरा जाते हैं. सड़क निर्माण हुए एक वर्ष भी नहीं हुआ है और अबतक उस जगह दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है. अगर स्थानीय प्रशासन पहल कर भव फैक्ट्री के पास बने अंडरपास के सामने से सर्विस रोड को जोड़ दे, तो लोग संभवतः फोरलेन सड़क क्रास न कर अंडरपास का इस्तेमाल कर सुरक्षित बांयी लेन पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर चले जायेंगे. इससे दुर्घटना पर रोक लग सकेगी. सड़क दुर्घटना में कई लोग गंवा चुके हैं जान : उक्त मार्ग पर गत आठ मई को मिनी ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दी थी. जिसमें सिलदाग निवासी प्रदीप यादव व सत्यनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं 20 मार्च को मृगनयनी नामक यात्री बस सड़क क्रास करने के दौरान सब्जी लदी पिकअप वैन से टकरा गयी थी. जिसमें बस चालक बिहार के रफीगंज निवासी नथुनी पासवान सहित तीन यात्री व पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 14 मार्च 24 को कार व बाइक की टक्कर में कार सवार युवती व बाइक सवार भलही निवासी कलेंद्र उरांव की मौत हो गयी थी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 23 फरवरी को दो कार की आमने-सामने की टक्कर में छतरपुर के अंग्रेज चौधरी व सड़मा निवासी सत्येंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं छह दिसंबर 2023 को टेंपो की भिड़ंत में पाटन के अशोक भुइयां व रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 25 अक्तूबर 23 को हाइवा ने सड़क पार कर रहे बाइक को धक्का मार दिया था. जिससे बाइक सवार बाघामाड़ा निवासी बुटन यादव व उनका बेटा दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं उक्त स्थल पर मेदिनीनगर से बाइक से वाराणसी जा रहे एक पत्रकार की मौत हो गयी थी. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके अलावा उक्त स्थल पर कई दुर्घटना हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है