टीएमबीयू में सिंडिकेट की ऑनलाइन आपात बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो जवाहरलाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्नातक व पीजी स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्रा एवं सभी वर्गों के छात्रा के नामांकन में शुल्क माफी को लेकर करीब दो घंटे तक मंथन किया गया. बैठक में सिंडिकेट सदस्य सह जनप्रतिनिधि किसी कारण से जुड़ नहीं पाये थे. इस कारण से भी ऑनलाइन सिंडिकेट की बैठक में नामांकन शुल्क को लेकर निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगले आदेश कॉलेजों में स्नातक नामांकन स्थगित रहेगा. आचार संहिता के समाप्त होने के बाद आठ जून को विवि में ऑफलाइन सिंडिकेट की बैठक होगी. इसमें सिंडिकेट सदस्यों के निर्णय के बाद स्नातक नामांकन में शुल्क लेने या नहीं लेने पर फाइनल निर्णय लिया जायेगा. वहीं, बैठक में रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने प्रस्ताव रखा कि छात्रों से जुड़ा मामला है. ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों का सिंडिकेट की बैठक में शामिल होना जरूरी है. —————————— क्या है मामला – सरकार से नामांकन शुल्क लेने का जारी हुआ है पत्र – विवि के अधिकारियों ने कहा कि कुछ माह पहले सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से पत्र जारी कर स्नातक व पीजी स्तर पर नामांकन शुल्क माफ करने की बात कही थी. इसके बाद फिर सरकार से एक और पत्र जारी कर कहा गया कि केवल नामांकन शुल्क ही माफ होगा. जबकि नामांकन के लिए अन्य शुल्क लेने की बात कही गयी है. इसे लेकर विवि से कॉलेजों को इस संबंध में पत्र भी भेजा गया था. विवि में कुछ दिन पहले एबीवीपी के छात्र नेताओं ने नामांकन शुल्क को पूरी तरह माफ करने की मांग को लेकर विवि में आंदोलन किया था. इस बाबत मामले में सिंडिकेट की बैठक बुलायी गयी है. ———————————— सिंडिकेट की बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को वित्त समिति में रखने पर सहमति बनी है. ताकि बजट को जल्द वित्तीय समिति व अन्य समिति में रखकर अनुमोदित कराया जा सके. सरकार को समय से बजट भेजा जाये. बैठक में डॉ अर्चना साह, ब्रजकिशोर प्रसाद, डॉ विकास चंद्रा, सिंडिकेट सदस्य डॉ रूबी कुमारी, डॉ शैलेश्वर प्रसाद, प्रो रामसेवक सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. ———————————————- कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी थी शुरू – विवि के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी थी. कॉलेजों में ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन लिया जा रहा था. उधर, सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णय को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेद्र कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है कि तत्काल प्रभाव से स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया अगले आदेश तक के लिए स्थगित रहेगा. आठ जून के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है