फोटो सिटी में कैंसर स्क्रीनिंग नामक वरीय संवाददाता, भागलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खेरैया में मंगलवार को कैंसर स्क्रीनिंग सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा संचालित कैंसर सेवा केन्द्र भागलपुर की ओर से शिविर लगा. इसमें डॉ. श्रुति सागर, नर्स प्रियंका कुमारी व नेविगेटर सन्नी कुमार के सहयोग से 50 महिलाएं एवं पुरुषों में कैंसर की जांच की गयी. जांच में एक व्यक्ति में मुंह के कैंसर का लक्षण पाया गया. संदिग्ध मरीज को 14 दिन के लिए फॉलो-अप पर रखा गया. वहीं जागरूकता कार्यक्रम में कैंसर स्क्रीनिंग टीम के नेविगेटर सन्नी कुमार ने लोगों को कहा कि कैंसर से बचाव के लिए हमें सचेत रहने की जरूरत है. हमारी आने वाली पीढ़ी इस जानलेवा रोग से मुक्त जीवन जी सके. लोगों से तंबाकू समेत अन्य प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के भागलपुर की टीम में एचडब्लूसी के सीएचओ, नर्स, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत मरीज व उनके परिजन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है