मोतिहारी. पुराने एसएनसीयू भवन को खाली करने का निर्देश सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने दिया है. उन्होंने इसे मातृ एवं शिशु अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. साथ ही कमरों की कमी को दूर करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया है. गौरतलब हो कि पुराना एसएनसीयू भवन काफी जर्जर हो चुका है. मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण के बाद इसे उसमें शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया, जिसके तहत कुछ उपक्रम नये भवन में शिफ्ट कर उसे संचालित कर दिया गया, लेकिन पुराने एसएनसीयू भवन में अभी खाली नहीं किया गया. उसमें कुछ उपस्कर अभी भी स्थापित है. इसमें अभी कंगारू कक्ष नहीं हटा है.इसके लिए एसएनसीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार अमृतांशु ने बताया कि नये बिल्डिंग यानि मातृ-शिशु अस्पताल में कमरों की कमी है. यदि इन कमरों की कमी को दूर कर दिया जाता है तो शीघ्र ही इसे खाली कर दिया जायेगा. इस बावत सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को मातृ-शिशु अस्पताल में एसएनसीयू के लिए और कमरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पुराने एसएनसीयू भवन में खुलेगा डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ का कार्यालय पुराने एसएनसीयू भवन में डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ का कार्यालय शिफ्ट किया जायेगा. चूंकि डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के कार्यालय जर्जर होने के कारण उसे परित्याग कर दिया गया, जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया है. अब उसके कर्मचारी इधर-उधर भटक रहे है. इसलिए उसे ठीक कराकर उसमें इन दोनों के कार्यालय को शिफ्ट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है