परसौनी. थाना क्षेत्र के बेलसंड-परसौनी मुख्य पथ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार को एक बेकाबू बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनो युवकों की हालत को नाजुक देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल सीतामढ़ी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि एक युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहां स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मुसहरी दलित बस्ती वार्ड नंबर एक निवासी सिकंदर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी है. घायल युवक की पहचान इसी गांव के शिवचंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार दवा लेने के लिए बेलसंड गए थे. जहां से वह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां छानबीन की. मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है