अरेराज.हरसिद्धि धनौती नदी के किनारे बोलेरो चालक की हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन लोहियार के रहने वाले बोलेरो चालक संजीत की हत्या अवैध संबंध में की गयी थी. उसकी हत्या के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए हत्या में शामिल एक महिला सहित उसके पति व भांजे को गिरफ्तार कर घटना से पर्दा उठाया. डीएसपी रंजन कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपियों में शिवपूजन कुमार, उसकी पत्नी नेहा देवी व भगिना अभिषेक कुमार शामिल है. कहा कि हत्या में प्रयुक्त गड़ासी, दुपट्टा एक जोड़ा जूता बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल की जांच-पड़ताल के बाद नेहा को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ की गयी तो उसने घटना की पूरी पठकथा बयां कर दी. उसके खुलासे पर शिवपूजन व अभिषेक को पकड़ा गया. नेहा ने पूछताछ में बताया कि उसका पति बाहर में काम करता है. इस बीच नेहा का संजीत से अवैध संबंध हो गया. इतना ही नहीं अभिषेक से भी उसके गहरे ताल्लुकात हो गये. इस बात की जानकारी शिवपूजन को हुई, शिवपुजन, नेहा व अभिषेक ने मिलकर संजीत को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग की. संजीत बोलेरो लेकर कोटवा गया था. नेहा ने रविवार की रात फोन कर उसे बुलाया. उसके बाद कलाई का नस व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी में डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर के के गुप्ता, हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा अनमोल यादव, प्रशिक्षु दारोगा आजाद, शिखा सिंह, चौकीदार तफसीर व मनु यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है