17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिन बाद भी गैंगरेप के मुख्य आरोपी फरार

12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाला मुख्य आरोपी सौहेल अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

रक्सौल. 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाला मुख्य आरोपी सौहेल अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना को 20 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, बावजूद इसके अब तक रक्सौल थाना की पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. चुनाव के दौरान चुनाव कार्य की व्यस्तता तो कभी कुछ बहाने बनाकर पुलिस इस मामले को हल्के में लेती रही है और इसका नतीजा यह सामने आया है कि अब तक मुख्य आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. इसको लेकर रक्सौल के लोगों में आक्रोश पनप रहा है और अब इसको लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट रक्सौल में तेज हो गयी है. कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा 30 मई को पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है. इन सब के बीच पीड़िता के स्वास्थ्य में अब तक अपेक्षित सुधार नहीं हो सका है. वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही है. पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे लोग इसको किसी बड़े अस्पताल में ले जाकर इलाज करा सके. ऊपर से प्रशासन के द्वारा आरोपियों को पकड़ने मे हो रही देरी, पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़ा कर रहा है. पीड़िता के परिजन भी इस बात को मानते हैं कि पुलिस इस मामले में अच्छा काम नहीं कर रही है. रक्सौल पुलिस ने इस मामले को लेकर थाना कांड संख्या 167/24 दिनांक 12 मई को दर्ज किया है और इस मामले में एक आरोपी जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है. थानाध्यक्ष रक्सौल राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. समाजसेवी रंजीत सिंह ने बताया कि जितना मदद अपने स्तर से किया जा सकता है, हमलोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें