12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर के तीन घरों में लगी आग, झुलसने से तीन पशुओं की मौत

बर्तन, बिछावन समेत सारा सामान जलकर राख

कुटुंबा. सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक तीन घरों में आग लग गयी. इसमें दो किसानों के तीन पशुओं की झुलसने से मौत हो गयी. करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई है. इस घटना में उक्त गांव निवासी उदित पासवान के खपरैल व खुशनुमा घर और गौशाला तथा विनोद पासवान व पुकार पासवान का खपरैल गौशाला जलकर राख हो गया. सबसे अधिक नुकसान उदित पासवान को हुआ है. उनके घर में रखा कपड़े, बर्तन, बिछावन, अनाज आदि जल गये. गौशाला में बंधी दो गायें झुलसकर मर गयी. इधर, विनोद पासवान के भी गौशाला में बंधी एक गाय झुलस कर मर गयी. इसके साथ हीं जानवरों को खिलाने के लिए रखा गया चारा तथा अन्य सामान जल गया. पुकार पासवान का गौशाला में भी जलकर राख हो गया. हालांकि गौशाला में बंधे जानवरों को बछड़े को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिया गया. आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है. कुछ लोग असामाजिक तत्वों द्वारा सिगरेट पीकर फेंके जाने से तो कुछ लोग कचरे के ढ़ेर से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जता रहे हैं. गृह स्वामी ने अचानक आग की लपटें व धुंआ निकलते देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. ग्रामीणों ने किसी तरह से डीजल पंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया पर पर्याप्त पानी नहीं होने और के वजह से आग की लपटे उनके घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान अंबा थाना से दमकल की टीम को भी रवाना किया गया तब तक सबकुछ जल चुका था. गृह स्वामियों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में अगलगी की घटना का आकलन कराया जायेगा. इसके पश्चात राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट के अनुरूप पीड़ित परिवार को राजकीय प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें