21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47.7 डिग्री तक पहुंचा पारा, अस्पतालों में उल्टी व दस्त के मरीज बढ़े

गर्मी से सड़कें वीरान, घरों से निकलने से कतरा रहे लोग

औरंगाबाद. भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह होते ही चिलचिलाती धूप निकल जा रही है, जिससे लोग घरों में ही दुबक जा रहे हैं. बेवजह लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री तक पहुंच गया. वैसे मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी लू के थपेड़ों व गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. संभावना है कि गर्मी में और इजाफा हो. उमसभरी गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. उल्टी व दस्त की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. डॉक्टर बढ़ती गर्मी को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. इधर, ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति भी गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रभावित हो रही है. वहीं दोपहर के समय सड़के सुनसान हो जा रही है. गर्मी में शीतल पर पदार्थ की मांग में इजाफा हो रहा है. कामकाजी महिलाएं व युवतियां गर्मी से बचने के लिए छाते, दुपट्टा, ग्लब्स आदि का सहारा लेती नजर आ रही हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, जूस और गन्ने का रस के साथ-साथ आइसक्रीम की डिमांड बढ़ी है. गर्मी के कारण बढ़ रही बीमारियां गर्मी बढ़ने के साथी पेट संबंधी बीमारियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. उल्टी व दस्त के साथ-साथ पेट इन्फेक्शन और बुखार के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे अस्पतालों में देखी जा रही है. चिकित्सक गर्मी से बचने की सलाह देने के साथ ही पानी पीने पर जोर दे रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि उमसभरी गर्मी शारीरिक क्षमता पर गहरा असर डाल रही है. यह संक्रामक बीमारियों के फैलने का समय है. खूब ठंडा पानी पिएं, दोपहर में धूप में जाने से बचें. खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें