24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफार्मर में लगी आग, माइंस और कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप

ट्रांसफार्मर में लगी आग, माइंस और कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप

कथारा. कथारा चार नंबर कॉलोनी के निकट सीसीएल के क्षेत्रीय बिजली सबस्टेशन में मंगलवार की दोपहर में जारंगडीह फीडर के पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी. ट्रांसफार्मर के अलावा आसपास में बिछा 33 केवीए का केबल भी जल गया. घटना के बाद क्षेत्र की सभी माइंस और कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. आग लगने के बाद सबस्टेशन के कर्मियों द्वारा बालू और सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर कथारा कोलियरी से वाटर टैंकर मंगवाया गया, इसके बाद काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया. आधा घंटा बाद बोकारो थर्मल सीआइएसएफ, गोमिया आइइएल एवं तेनुघाट झारखंड सरकार फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे. इसके बाद आग पूरी तरह बुझायी गयी. क्षेत्र के एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, पीइ एक्स रत्नेश कुमार, पीइ इएण्डएम मोहन कुमार, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार आदि पहुंचे. सबस्टेशन प्रभारी ने बताया कि मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. देर रात तक क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में बिजली आपूर्ति बहाल कर देने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें