सुनील तिवारी, बोकारो, ‘मुस्कुराइए, आप बोकारो में हैं…’ इस स्लोगन के साथ डीएमएफटी फंड से वर्ष 2019 में 24 ओपन जिम विभिन्न पार्कों में लगाये गये थे, ताकि बोकारोवासी अपना हेल्थ बना सकें और स्वस्थ रह सकें. जिम लग गये, पर जिला प्रशासन ने किसी व्यक्ति को देखरेख की जिम्मेदारी नहीं सौंपी. नतीजा, ये ओपन जिम कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गये. तत्कालीन उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिस सोच के साथ सार्वजनिक जिम की नींव रखी, अब उसकी सेहत बिगड़ गयी है. इन जिमों को खुद इलाज की जरूरत आन पड़ी है. बताते चलें कि ओपन जिम लगाने पर डीएमएफटी फंड से एक करोड़, सात लाख 73 हजार 936 रुपये खर्च हुए थे. समुचित देखभाल नहीं होने से जिम के आधे सामान लोहा चोर उखाड़ ले गये, तो कई जंग खाकर टूट गये. कुछ अब-तब की स्थिति में हैं. कई जगह लोहे की घेराबंदी भी गायब हो गये हैं.
बोकारो शहर के 24 पार्कों में ओपन जिम की सुविधा शुरू की गयी थी. लेकिन मेंटेनेंस और देख-रेख के अभाव में अब जिम के उपकरण खराब होने और चोरी होने लगे हैं. ओपन जिम में लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस डबल, स्टैंडिंग व सीटिंग उपकरण, सीटेड पुलर, सर्फिंग बोर्ड, पोमेलो हार्स, चेस्ट कम सीटेड पुलर, डबल ट्विस्टर, पुशअप बार सहित कई उपकरण लगाये गये थे. किसी की सीट खराब हो गयी है, तो किसी की हैंडल ही नहीं है. अब सिटी पार्क वनभोज स्थल के ओपन जिम को ही देख लीजिए. यहां कई उपकरण चोरी हो गये हैं. यही नहीं लोहे की घेराबंदी भी गायब हो गयी है. कुछ-कुछ ऐसा ही हाल हर जिम का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मशीन और लोहा ले जाते हैं. पार्क की देख-रेख के लिए कोई कर्मचारी भी नहीं है. बोकारो शहर में जगह-जगह बने ओपन जिम में लगाये गये उपकरण महीनों से खराब पडे़ हुए हैं.टूटी मशीनों पर बच्चे झूलते हैं झूला
जिम में जो उपकरण बचे हैं, वे भी खराब होने लगे हैं. शहरवासी इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई महीनों से सभी जिम की हालत खराब है, लेकिन जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस पर नहीं है. लोगों की सुविधा के लिए लगाये गये ओपन जिम बदहाल हो चुके हैं. ज्यादातर मशीनें टूट गयी हैं या उनमें जंग लग गयी है. टूटी मशीनों पर बच्चे झूला झूलते हैं. इसकी वजह से हादसा भी हो सकता है. इस संवाददाता ने पार्क आने वाले कई लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि जब यह जिम खुला था, तब यहां प्रतिदिन सुबह सैर के लिए आने वाले लोग इन उपकरणों से एक्सरसाइज करते थे. इससे उनके शरीर में होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती थी. लेकिन जिम के उपकरण खराब होने से लोग इनका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.चोरी हो रहे उपकरण, पर बेफिक्र हैं जिम्मेदार
शहरवासियों का कहना था कि देख-रेख के अभाव में ओपन जिम के उपकरण खराब और चोरी हो रहे हैं. कई उपकरण टूट जाने से ये बेकार हो गये हैं. जिम की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लोहे की जाली से घेराबंदी की गयी थी, जिसे चोरों ने उखाड़ लिया. मजेदार बात यह है कि सरकारी संपत्ति की चोरी हो गयी, पर किसी ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करायी. इस कारण जिमों से उपकरण चोरी होने का सिलसिला जारी है.इन जगहों पर लगाये गये ओपन जिम
बोकारो हवाई अड्डा, सेक्टर वन शॉपिंग सेंटर, सेक्टर वन सी, सेक्टर टू डी शॉपिंग सेंटर, सिटी पार्क, सेक्टर तीन, पुस्तकालय मैदान सेक्टर 5, सर्किट हाउस, सेक्टर फोर सी, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12, जैप फोर हाइवे, सेक्टर 6, सेक्टर 1 पानी टंकी, कैंप दो पूजा मैदान, चास प्रखंड कार्यालय के समीप, सिटी सेंटर आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है