सोनारायठाढ़ी . प्रखंड क्षेत्र के असुरबंधा मैदान में मंगलवार शाम को राजद नेता सह बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा की आज देश में लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. रोजी-रोजगार की बात नहीं की जा रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने 10 साल में युवाओं के लिए वैकेंसी तक नहीं निकाली है. इसलिए हमलोगों को झांसे में नहीं आना है. खासकर युवाओं को इसे समझना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश जोड़ो कार्यक्रम पूरे देश में चलाया. ताकि नफ़रत को फैलने से रोका जाय और देश में लोगों के बीच आपसी मुहब्बत बरकरार रहे. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि हमलोगों को भाईचारा बनाकर रहना है. इसके लिए महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को हाथ छाप पर बटन दबाकर उनको जिताने का काम करना है. इस दौरान कांग्रेस के घोषणा-पत्र की भी उन्होंने जानकारी दी. बैठक में युवा मोर्चा के रंजन यादव, पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, चंद्रशेखर यादव, जिप सदस्य राजीव कुमार, सलाऊदीन अंसारी, अलोक यादव, नंदकिशोर यादव, सीताराम मंडल, रियाज अंसारी, अब्दुल हामिद, समेत सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है