26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर व आसपास के बार में भी सुरक्षा दरकिनार

शहर में चल रहे 90 से अधिक बार में अधिकतर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं

जमशेदपुर. रांची के पॉश इलाका स्थित एक्सट्रीम बार में पिछले रविवार की देर रात डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या और हमलावर द्वारा बार के बाहर भी अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने राज्य में चले रहे बाकी बार की सुरक्षा की पोल खोल दी है. अपने शहर में भी 90 से ज्यादा बार चल रहे हैं, जहां देर रात तक शराब का जाम छलकता रहता है. शराब पीने के दौरान कई बार लोग आपस में उलझ भी जाते हैं. इन बार पर जिला पुलिस की कोई सख्ती नहीं है. इसी का नतीजा है कि अधिकतर बार बिना सुरक्षा के ही संचालित हो रहे हैं, जो कभी भी किसी की जान के लिए आफत हो सकता है.

रात 11 बजे बार बंद होने के बाद भी अवैध रूप से होती है शराब की बिक्री

शहर के अधिकतर बार में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से भी इन बार की जांच नहीं की जाती. नतीजा है कि रात 11 बजे बार बंद होने के बाद भी कुछ बार में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है. बिष्टुपुर स्थित पटियाला बार की बात करें, तो इसके पीछे शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है. बार के अंदर के अलावा पीछे के हिस्से में सड़क किनारे खड़े होकर लोग शराब पीते नजर आते हैं. आलम यह है कि शाम होते ही बार के पीछे भीड़ लगने लगती है. इससे उक्त मार्ग से महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. शहर के बार में आने-जाने वालों की ना कोई जांच होती है और ना ही किसी तरह की पूछताछ. इससे बार में अपराधियों का भी आना- जाना होता है.

अवैध रूप से चल रहे डांस बार का एसडीओ ने किया था पर्दाफाश

पिछले चार अप्रैल को मानगो स्थित रॉयल हिल्स होटल में अवैध रूप से चल रहे डांस बार का पर्दाफाश एसडीओ पारुल सिंह ने किया था. उक्त डांस बार में एसडीओ ने छापेमारी कर 10 डांस बार बाला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उक्त बार में डांस बार के अलावा हुक्का बार भी अवैध तरीके से चल रहा था. उक्त मामले में बार संचालक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. लेकिन, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

शहर के बार में हो चुकी है फायरिंग व मौत की घटना

शहर के बार में फायरिंग और मौत की घटना भी हो चुकी है. पिछले दिनों पारडीह स्थित होटल सिटी एन के बार में शराब पीने के दौरान विवाद होने पर होटल के बाउंसर ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया. वर्ष 2020 में अखिलेश सिंह गिरोह के शार्प शूटर कन्हैया सिंह पर उसके विरोधियों ने डीडी बार के पास फायरिंग की थी. हालांकि, कन्हैया सिंह बच गया. इसके अलावा डिमना चौक के पास भी एक बार में विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई थी. वहीं, साकची स्थित सागर बार में छोटा गोविंदपुर के घड़ी दुकानदार जितेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. उक्त मामले में गोविंदपुर थाना में हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा शहर के कई बार में मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं. टेल्को आजाद मार्केट में भी शराब दुकान के बाहर देर शाम शराबियों का अड्डा लगता है.

शहर व आसपास चल रहे 90 से अधिक बार, सबसे ज्यादा साकची में

शहर व आसपास में 90 से अधिक बार संचालित हैं. इसमें सबसे ज्यादा साकची क्षेत्र में 16 बार हैं. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में भी बार हैं. कुछ बार में संचालक द्वारा बाउंसर रखे गये हैं. किसी तरह का विवाद होने पर बाउंसर द्वारा उन्हें बाहर कर दिया जाता है, जबकि अधिकतर बार में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.

एनएच व डोबो क्षेत्र में भी देर रात तक जुटते हैं शराबी

शहर के अलावा एनएच और डोबो क्षेत्र में देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. डोबो क्षेत्र में चल रहे कई होटल व ढाबा में शराब पिलाने का धंधा चल रहा है. यहां देर रात तक युवक शराब का सेवन करते दिखते हैं, लेकिन स्थानीय कपाली थाना की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती जांच

शहर व आसपास में चल रहे बीयर बार की जांच संबंधित थाना की पुलिस भी नहीं करती है. इसका नतीजा है कि संचालकों द्वारा खुले रूप से सुरक्षा की अनदेखी की जाती है. इसके अलावा आबकारी विभाग की ओर से भी बार की जांच नहीं की जाती है. आबकारी विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बार में सीसीटीवी कैमरा के अलावा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जाना है.

एसएसपी ने थानेदारों को दिया जांच का निर्देश

एसएसपी किशोर कौशल ने शहर के बीयर बार में सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी को मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत थाना के अधीन चलने वाले बीयर बार के लाइसेंस की जांच आबकारी विभाग के साथ मिलकर की जानी है. इसके अलावा विभाग द्वारा जारी किये गये बार बंद और खुलने के समय का सही तरीके से पालन किया जाना है. वहीं, बार में कम आयु के लड़का व लड़की के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी. इसके साथ थाना की गश्ती द्वारा बीच-बीच में बार की जांच करने का भी निर्देश दिया है. बार में कार्यरत कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण पत्र की भी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें