छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के झखाडगढ़ वार्ड संख्या दो निवासी 11 वर्षीय मो दानिश की मंगलवार को सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र में एनएच 57 पर गढिया के समीप हुई है. मृतक बालक झखाडगढ़ वार्ड संख्या दो निवासी मो इंजार का पुत्र है. दानिश मदरसा अबू तलहा गढिया में रहकर पढ़ाई करता था. वह मदरसा के मौलाना एवं अन्य बच्चों के साथ ई रिक्शा से कुरआन खानी पढ़ने रामघाट जा रहा था. मदरसा से करीब 500 मीटर आगे बढ़ते ही एनएच 57 पर ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच ई रिक्शा चपेट में आ गया. जहां ई रिक्शा सवार सहरसा के महिषी निवासी मौलाना एवं दानिश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मंगलवार अपराह्न मृतक बालक का शव झखाड़गढ़ स्थित घर पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. मृतक की मां जहाना खातून का रो-रोकर बुरा हाल बना है. परिजनों ने बताया कि दानिश बीते दो माह से मदरसा में रहकर पढ़ाई करता था. कक्षा दो का छात्र था. तीन भाई बहनों में वह सबसे बड़ा था. जानकारी के बाद पूर्व सरपंच मो फारूख, पूर्व पंसस मो शौकत अली सहित कई लोग मृतक बालक के घर पहुंचे और असामयिक हुई मौत पर दुख जताते परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है