प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र में अप्रैल माह में लगातार हुई अग्निकांड से हुए क्षति का आकलन कर अंचल कार्यालय द्वारा पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित आपदा निधि से सहायता राशि के चेक का वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को इस कड़ी में सीओ आशु रंजन ने 30 अप्रैल को चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 04 शर्मा टोला में लगी भीषण आगजनी की घटना के 25 परिवार के सदस्यों को प्रति परिवार 11 हजार का चेक वितरित किया है. सीओ श्री रंजन ने बताया कि 25 परिवार के बीच कुल 02 लाख 75 हजार की राशि दी गई है. सीओ ने बताया कि प्रति परिवार दी गई 11 हजार की राशि में कपड़ा बर्तन के लिए पांच हजार, नगद तीन हजार और खाधान्न के लिए तीन हजार शामिल है. सीओ ने सबसे पहले अग्नि पीड़ित महिला चंद्रकला देवी को चेक प्रदान किया. सीओ के अनुसार इसके पूर्व 03 मई को चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में हुई आगजनी की घटना के पीड़ित 40 परिवारों के बीच भी आपदा राशि का चेक प्रदान किया गया था. इस मौके पर प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार हजारी और सीआई राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है