13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक जख्मी

जमुई- खगड़पुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बंगरडीह के समीप हादसा

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के जमुई- खगड़पुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बंगरडीह के समीप मंगलवार शाम बालू लदे टीपर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार इस घटना में एक अन्य बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका का इलाज किया जा रहा है. सभी सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकली तथा केंदुआ के रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी रवि कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसी गांव का रहने वाले परमानंद मंडल ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. इस घटना में सोनो थाना क्षेत्र के डोकली निवासी दिवाकर कुमार मंडल घायल हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक संग्रामपुर अपने एक रिश्तेदार के यहां से अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच बांगरडीह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बालू लदे टीपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया व फरार हो गया. टक्कर के बाद एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं दो युवक जख्मी हो गया. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई थी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर आये व दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर पहुंचाया. स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों जख्मी को तत्काल सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. इसमें इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी. घटना की खबर सुन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें