संवाददाता, चाईबासा
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री दीपक, विधायक निरल पूर्ति सहित अन्य झामुमो नेताओं ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर अंजलि सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा. वहीं, केंदुआ, बालीजुड़ी, जोड़ाआम समेत कई गांवों में ग्रामीणों संग बैठक भी की. सभी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के दस साल के शासन में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा झूठ की राजनीति करती है. जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त है. अब भाजपा वाले देश की संविधान बदलने व आरक्षण को समाप्त करने की बात कह रहे हैं. ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा.बीजद के कार्यकाल में नहीं हुआ विकास
वहीं, ओडिशा की बीजद सरकार 25 सालों तक राज करने के बावजूद विकास का कार्य नहीं की. यहां के लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. भाजपा और बीजद आदिवासी-मूलवासियों के हक, अधिकार और हित में कभी नहीं सोचती. झामुमो स्थानीय आदिवासी मूलवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी है. जल, जंगल और जमीन को बचाए रखना है, तो झामुमो की प्रत्याशी जरूर वोट दें. मौके पर अंजलि सोरेन, राजू गिरि, सुभाष बनर्जी, घनश्याम पिंगुवा, अनिल व बुतरु मंडल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है