16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल डिग्री कॉलेज में बीसीए, ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी की होगी पढ़ाई

खरसावां. 2024-28 सत्र के लिए 40-40 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. चांसलर पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

संवाददाता, खरसावां

खरसावां के बंदीराम स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में इस वर्ष से दो नये वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है. यहां के विद्यार्थी कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी में स्नातक की पढ़ाई कर सकेंगे. नामांकन के लिए 27 मई से चांसलर पोर्टल खुल चुका है. चांसलर पोर्टल में आवेदक करने के बाद एक प्रति कॉलेज कार्यालय में भी जमा करना होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उमा शंकर सिंह ने बताया कि चांसलर पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बीसीए व ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी की पढ़ाई होगी सेल्फ फाइनांस

खरसावां मॉडल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उमा शंकर सिंह ने बताया कि सेल्फ फाइनांस के तहत बीसीए और ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी की पढ़ाई होगी. बीसीए के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 16 हजार, एसटी/एससी/ओबीसी के लिए 14 हजार, ऑफिस मैनेजमेंट एंड आइटी की पढ़ाई के लिए आठ हजार रुपये का शुल्क प्रति सेमेस्टर भुगतान करना होगा. दोनों ही फैकल्टी में 40-40 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. पढ़ाई के लिए पर्याप्त संख्या में प्राध्यापक की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयोगशाला की व्यवस्था की गयी है.

बीए व बी कॉम में नामांकन प्रक्रिया शुरू

प्रिंसिपल डॉ उमा शंकर सिंह ने बताया कि कॉलेज में चांसलर पोर्टल से बीए व बी कॉम की नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बीए में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल विषय के लिए नामांकन होगा. इन दोनों फैकल्टी में नामांकन के लिए सीट का निर्धारण नहीं हुआ है. मालूम हो कि खरसावां के बंदीराम में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी. वर्तमान में यहां बीए व बी कॉम के तीन सत्र के विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.

————————————————————————————-

महिला कॉलेज में होगी बैंकिंग एंड फाइनांस सर्विस व बीसीए की पढ़ाई

खरसावां. सरायकेला के महिला महाविद्यालय में स्नातक (यूजी) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष से महिला कॉलेज में बी कॉम व बीए के साथ दो नये वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी. महिला कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए बैंकिंग एंड फाइनांस सर्विस व बीसीए की पढ़ाई होगी. दोनों ही वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई सेल्फ फाइनांस के तहत होगी. नामांकन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मंगलवार को कॉलेज परिसर में यूजी एडमिशन हेल्प डेस्क लॉन्च किया गया. महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने यूजी एडमिशन हेल्प डेस्क लाॅन्च किया. उन्होंने बताया कि नामांकन संबंधी किसी तरह की जानकारी या नामांकन कराने के लिए छात्राओं को किसी कैफे में जाना नहीं पड़ेगा. हेल्प डेस्क में छात्राओं को नामांकन संबंधी जानकारी देने के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल में आवेदन भी कराया जायेगा. यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. इससे छात्राओं को नामांकन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी.

40-40 सीटों पर होगा बैंकिंग एंड फाइनांस सर्विस व बीसीए में एडमिशन

महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने बताया कि वोकेशनल कोर्स बैंकिंग एंड फाइनांस सर्विस व बीसीए में नामांकन के लिये 40 सीटें निर्धारित की गयी है. नामांकन के बाद पठन-पाठन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सुसज्जित प्रयोगशाला भी बनाया गया है. बीए में ओडिया, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल व राजनीतिक विज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें