27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली से चोरी हुई मक्का लोड ट्रैक्टर भागलपुर के रंगरा से बरामद, दो गिरफ्तार

अलौली से चोरी हुआ मक्का लोड ट्रैक्टर भागलपुर के रंगरा से बरामद, दो गिरफ्तार

खगड़िया. अलौली प्रखंड क्षेत्र के फुलतोड़ा गांव से चोरी हुई मक्का लोड ट्रैक्टर भागलपुर के रंगरा से बरामद किया गया. अलौली पुलिस ने 10 दिनों के अंदर चोरी की गयी ट्रैक्टर बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अलौली डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बीते 17 मई की रात करीब एक बजे फुलतोड़ा निवासी सिंघेश्वर साह के पुत्र रघुनंदन साह के दरवाजे पर खड़ी मक्का लोड ट्रैक्टर गायब हो गया. पीड़ित किसान रघुनंदन साह ने अलौली थाना में आवेदन देकर कहा कि उनका ट्रैक्टर उसके दरवाजे पर लगा था. ट्रैक्टर के डाला में 101 बोरा मकई का लोड था. चोरों द्वारा बीते 17 मई की रात करीब एक बजे चोरों ने दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि गाड़ी का नंबर बीआर 09 आर 7257 है. उन्होंने ब्रजेश मुखिया उर्फ छोटू मुखिया पिता भुनेश्वर मुखिया उर्फ झटहू मुखिया साकिन फुललौड़ा के विरुद्ध ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सुजीत यादव पिता रुदल यादव साकिन गम्हरिया थाना अलौली ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. पूर्व में उन्हें ब्रजेश मुखिया ने धमकी दिया था कि तुम्हारे दरवाजे पर से गाड़ी उठवा लेंगे. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त ब्रजेश मुखिया उर्फ छोटू मुखिया पिता भुनेश्वर मुखिया उर्फ झटहु मुखिया साकिन फुलतौड़ा थाना अलौली, सुजीत यादव पिता रूदल यादव साकिन गम्हरिया थाना अलौली के विरुद्ध कांड संख्या 190/24 दिनांक 18 मई को दर्ज किया गया. परमजीत के निशानदेही पर भागलपुर से बरामद हुआ ट्रैक्टर- डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में बीते 27 मई को परमजीत यादव पिता राजकुमार यादव साकिन गम्हरिया थाना अलौली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार परमजीत यादव के निशानदेही पर भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के कैंप चापर दियारा से मेसर्स दिलीप मोनका के पास से चोरी की गई ट्रैक्टर नंबर बीआर 09 आर 7257 को बरामद किया गया. मेसर्स दिलीप मोनका के मुंशी मृत्युंजय कुमार गिरी पिता स्व प्रसीद गिरी साकिन केशरी मदिया थाना एकमा, जिला-छपरा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार परमजीत का अपराधिक इतिहास रहा. उसके विरुद्ध अलौली थाना कांड संख्या 563/23, दिनांक-17 दिसंबर 2023 दर्ज था. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक समरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक पल्लव कुमार, सिपाही जयपाल पंडित छापेमारी में शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें