15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अंडर 16 मैच में क्रिकेट क्लब ने बालक क्लब को हराया

जिला अंडर 16 मैच में क्रिकेट क्लब ने बालक क्लब को हराया

खगड़िया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना द्वारा आयोजित अंतर राज्य श्यामल सिन्हा अंडर 16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली खगड़िया टीम का पहला अभ्यास मैच मंगलवार को जेएनकेटी स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान आदित्य किशन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. क्रिकेट क्लब खगड़िया ने 40 ओवर की मैच में 38.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 199 रन का लक्ष्य खड़ा किया. क्रिकेट क्लब की और से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज आदित्य किशन ने 24 चौके और 1 छक्का की मदद से 122 गेंद खेल कर 123 रन बनाया. वहीं रवि राज ने 19 गेंद खेल कर 4 चौके की मदद से 17 रन अपने टीम के लिए जोड़े. अन्य सभी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका. अंडर 16 बालक वर्ग की टीम से गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रिंस कुमार ने 8 ओवर में 27 रन खर्च कर 5 विकेट लिया. अमन कुमार ने 6.2 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, सत्यम कुमार ने 7 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट,अबसार ने 5 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, केशव चौधरी ने 7 ओवर में 52 रन खर्च कर 1 विकेट लेने में सफल रहे. इस लक्ष्य को पूरा करने उतरी अंडर 16 खगड़िया टीम 33.1 ओवर में सभी विकेट खो कर 177 रनों पर सिमट गयी. सर्वाधिक रन कप्तान प्रिंस कुमार 49 गेंद खेल कर 30 रन, विनायक 23 गेंद 30 रन,अमन कुमार 32 गेंद 23 रन विकास कुमार 15 गेंद 14 रन बनाया. खगड़िया क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए रवि राज 8 ओवर में 33 रन खर्च कर 3 विकेट, नीरज कुमार ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट, आदित्य सिंह ने 5.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट,आदित्य किशन ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया. खगड़िया का समस्तीपुर के साथ 1 जून को होगा मुकाबला- जिला क्रिकेट संघ के समन्वयक बिनोद कुमार ने बताया कि जिला का पहला मैच 1 जून को समस्तीपुर जिला के साथ और 6 जून को मुजफ्फरपुर, 8 जून को सहरसा, 10 जून को बेगूसराय के साथ खेला जायेगा. सभी मैच बेगूसराय फर्टिलाइजर गाउंड में खेला जायेगा. संघ के चेयरमैन आदित्य कुमार शौर्य (बाबूलाल) ने चयनित जिला अंडर 16 टीम खिलाड़ियों की सूची जारी किया है. जिसमें प्रिंस कुमार “कप्तान “,उत्कर्ष आनंद (विकेट कीपर),अमन कुमार,अभिषेक राज,विनायक खड़ेवाल,मो. अब्सार,अनिकेत कुमार (विकेट कीपर), सत्यम कुमार, शौर्य अमन, यश प्रताप, केशव चौधरी, सौरव कुमार, प्रिंस कुमार (विकेट कीपर), विकास कुमार, विद्यानंद कुमार, रवि राज कुमार टीम में शामिल रहेंगे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य देवराज कुमार, कुमार रजनीश, विनोद झा, राजेश कुमार आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें