22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ठगों ने कॉल कर कहा, बेटी हमारे कब्जे में है, छुड़ाने के लिए देने होंगे पैसे

साइबर ठगों ने कॉल कर कहा, बेटी हमारे कब्जे में है, छुड़ाने के लिए देने होंगे पैसे

सोमवार को साइबर ठगों ने कॉल कर बेटी को कब्जे में होने की बात कह कर ठगी कर ली. इस मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. केसकर्ता शाहकुंड स्थित सजौर के हरनाथपुर निवासी सत्यजीत कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है कि 22 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी बेटी कब्जे में है. अगर बेटी की सलामती चाहते हो तो पैसे भेजो. यह कहते हुए उक्त लोगों ने एक लड़की के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनायी. यह सुनकर वह काफी घबरा गये. कॉल करने वाले लोगों के बताये यूपीआइ आइडी पर पहले दो हजार और फिर 25 हजार रुपये भेज दिये. पैसे भेजने तक उक्त लोगों ने फोन लाइन पर ही रहने की बात कही थी. जैसे ही उन्होंने पैसा भेजा उक्त लोगों ने फोन काट दिया और फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. उन्होंने अपनी बेटी से बात की तो बेटी ने कुछ भी नहीं होने की बात कही. इसके बाद वह सारा माजरा समझ गये. तुरंत साइबर हेल्प लाइन के टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर उनके साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उन्होंने सोमवार को साइबर थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया. जिस पर केस दर्ज किया गया. शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से उड़ाया 98 हजार 880 रुपये, केस दर्ज साइबर अपराधियों ने मिरजानहाट स्थित मोहद्दीनगर के रहने वाले सुमन कुमार के क्रेडिट कार्ड से 98 हजार 880 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. विगत 4 अप्रैल को हुई इस घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाना पहुंच इस संबंध में केस दर्ज कराया है. सुमन कुमार ने बताया कि वह कटिहार जिला के कृष्णनगर स्थित 2 धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक हैं. 4 अप्रैल को उन्हें एक वेब लिंक भेजा गया. उक्त लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 98 हजार 880 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार को साइबर थाना पहुंच कर इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें