नौकर द्वारा लाखों रुपये व गहनों की चोरी कर भागने को लेकर डॉ मृत्युंजय चौधरी ने दर्ज कराया केस दो दिन पूर्व ही देवघर के रिखिया थाना में वहीं के रतनपुर गांव की रहनेवाली प्रमिला देवी भागलपुर के चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित उनकी पत्नी और कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. इसमें 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने व दो कार लेकर भागने का आरोप लगाया था. उक्त घटना के बाद डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने प्रमिला देवी के पति देवघर निवासी राजू यादव के विरुद्ध घर से लाखों रुपये कैश, गहने व कई अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना पहुंच कर आवेदन दिया था. इसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि राजू यादव की पत्नी प्रमिला देवी ने थाना में आवेदन देकर डॉ मृत्युंजय चौधरी, उनकी पत्नी, स्टाफ दीपू सिंह, हरिया और बंटी चौधरी के विरुद्ध विगत 27 फरवरी को उनकी और उनके पिता की कार लेकर भागने का आरोप लगाया था. साथ में यह भी आरोप लगाया था कि गाड़ी लौटाने के एवज में डाक्टर उनसे 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांग रहे थे. आरोपितों द्वारा आंखों में पट्टी बांधकर उनसे कुछ कागजात पर भी हस्ताक्षर कराने की बात का उल्लेख किया था. इधर चिकित्सक की ओर से जोगसर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में घर में चोरी करने का आरोप लगाया है. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि तीन साल पूर्व राजू यादव उनके पास आया था और खुद को काफी गरीब बताते हुए काम मांगा था. उन्होंने उसे काम पर रख लिया. इसके बाद नवंबर 2022 से जनवरी 2024 तक उनके घर से नानी की सोने की चार चूड़ी, डेढ़ लाख रुपये कैश, 4 पीस इयरिंग, 4 सोने का रिंग, 2 डायमंड रिंग, एक सोने का ब्रेसलेट सहित घर का कई सामान चोरी कर लिया था. घर से चोरी हो रहे सामान को लेकर राजू यादव ने उनके एक अन्य स्टाफ के विरुद्ध उन्हें भड़काया था. जिस पर उन्होंने अपने एक अन्य स्टाफ को निकाल भी दिया था. इसके बाद जनवरी 2024 में उनकी पत्नी ने घर में कुछ कैश रखा था, जिसे चोरी करते हुए उन्होंने उसे पकड़ लिया था. उस वक्त राजू यादव ने अपनी गलती स्वीकार कर पैसों को लौटाने की बात कह कर स्टांप पेपर पर साइन किया था. इस बात को लेकर राजू की पत्नी प्रमिला ने भी उनसे माफी मांगी थी. जनवरी में चोरी पकड़े जाने के बाद उसे तीन माह के भीतर लौटाने की बात कही थी. पर आज तक उसने पैसा नहीं लौटाया. इसके बाद उन लोगों ने मजबूरी में इस संबंध में केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है