20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे शिक्षा शास्त्र के छात्र

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने शिक्षा शास्त्र प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 तथा शिक्षा शास्त्र द्वितीय वर्ष सत्र 22-24 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है.

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने शिक्षा शास्त्र प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 तथा शिक्षा शास्त्र द्वितीय वर्ष सत्र 22-24 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 मई से 15 जून तक फॉर्म भरा जा सकता है. मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में 20 जून से परीक्षा होगी. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि दोनों सत्र के छात्र 25 मई से तीन जून तक निर्दण्ड, 04 से 10 जून तक सामान्य दंड के साथ तथा इसके बाद 11 से 15 जून तक विशेष शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेंद्र मोहन झा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम बहुत जल्द घोषित कर दिया जायेगा.

सर्जना निखार शिविर के लिए पंजीयन करा रही छात्राएं

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में एमआरएम कॉलेज में आयोजित होने वाली सर्जना निखार शिविर में सहभागिता को लेकर छात्राओं का पंजीयन जारी है. संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने बताया कि शिविर में विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं समाज को निखारने का काम करेगी. कार्यक्रम सह प्रमुख सोनम कुमारी ने बताया कि गर्मी छुट्टी में छात्राओं को रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलता है. शिविर में भाग लेने को लेकर पंजीयन कराने पहुंची सीएम कॉलेज की छात्रा स्वीटी कुमारी ने कहा की कुछ नया सीखने काे लेकर शिविर ज्वाइन कर रही हूं. शिविर के माध्यम से छात्राओं का कौशल विकास होगा. गर्मी की छुट्टी का इससे बेहतर सदुपयोग कुछ हो नहीं सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें