रांची. राजधानी की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम शहर में 244 नयी सिटी बस चलाने की तैयारी में है. इसके लिए नगर निगम ने अब तक चार बार टेंडर निकाला है. लेकिन, दो बार किसी एजेंसी ने भाग नहीं लिया. वहीं, दो बार के टेंडर में सिंगल एजेंसी शामिल हुई. इस कारण टेंडर रद्द कर दिया गया. अब चार जून को मतगणना के बाद जब आचार संहिता खत्म होगी, तो बसों की खरीद के लिए नगर निगम पांचवीं बार टेंडर निकालेगा.
220 सामान्य व 24 लो फ्लोर एसी बस खरीदने की तैयारी
नगर निगम 220 सामान्य बस व 24 लो फ्लोर एसी बस खरीदने की तैयारी में है. इन बसों को शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक चलाने की योजना है. ताकि, कम किराये में यात्री आराम से सफर कर सकें.
रिंग रोड से कनेक्टिविटी बढ़ाने की तैयारी
वर्तमान में शहर के बाहर रिंग रोड के किनारे काफी संख्या में आबादी बसी है. यहां के लोगों को शहर आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर के अलग-अलग प्वाइंट से शहर के अंदर तक बस चलाने की तैयारी है. इसके लिए बस संचालन का कार्य कर रही एजेंसी को ऐप भी डेवलप करना पड़ेगा. ताकि, लोग एक क्लिक में यह देख सकें कि किस रूट की बस कितनी देर में उनके नजदीकी स्टॉप तक पहुंचेगी.
नो प्रॉफिट नो लॉस पर होगा बसों का संचालन
इन बसों को नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर चलाने की तैयारी है. इसके तहत किराया इतना कम रखा जायेगा कि लोग स्वेच्छा से इन बसों में सफर करना पसंद करेंगे. इससे शहर की सड़कों पर दोपहिया व निजी कार का लोड भी कम हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है