19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए विभिन्न थानों का लगा रही चक्कर

दुष्कर्म पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए नवगछिया के विभिन्न थानों का चक्कर लगा रही है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

नवगछिया. दुष्कर्म पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए नवगछिया के विभिन्न थानों का चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. दुष्कर्म पीड़िता ने 28 अप्रैल को रजिस्ट्री से रंगरा थाना, नवगछिया एसपी, पुलिस महानिदेशक पटना को आवेदन भेजी थी. रंगरा थानाध्यक्ष ने फोन कर बुलाया. आवेदन के विषय में बात की. रंगरा थानाध्यक्ष मुझे घटनास्थल व आरोपित के घर लेकर गये. आरोपित को और मुझे थाना बुलाया. थानाध्यक्ष ने आरोपित से कहा कि तुम पीड़िता से शादी कर लो, नहीं तो तुम पर प्राथमिकी दर्ज होगी. रंगरा थानाध्यक्ष एक से 13 मई तक आरोपित को बुलाते रहे, किंतु वह नहीं आया. रंगरा थानाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया थाने में केस दर्ज होगा. पीड़िता ने कहा कि ऐसी बात थी, तो मुझे क्यों परेशान किये. रात में थाना पर रखा. अब कह रहे हैं केस दर्ज नहीं होगा. पीड़िता 14 मई को महिला थाने में आवेदन देने गयी, तो महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि जहां तुम्हारे साथ दुष्कर्म हुआ है उस होटल से वीडियो फुटेज लाओ. पीड़िता बोली वहां अकेले जाने पर मेरी हत्या हो सकती है. महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी-वैसी बात हो 112 नंबर पर पुलिस को डायल कर देना. घटना स्थल तिनटंगा दियारा झल्लुदास टोला है. आरोपित खरीक थाना के सुकटिया का दिवाकर मंडल नाबालिग अवस्था में शादी का प्रलोभन देकर जीरोमाइल स्थित निजी होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने पुन: रजिस्ट्री से नवगछिया एसपी, महिला थानाध्यक्ष को आवेदन दिया. एसपी ने आवेदन पर संज्ञान ले महिला थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया. महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन लेकर पीड़िता को साेमवार को बुलायी थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. पुन: पीड़िता को मंगलवार को बुलायी. मंगलवार को भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. आवेदन में गलती बता दोबारा लिख कर लाने की बात कही. पीड़िता को महिला थाना से लौटा दिया. नवगछिया महिला थाना में महिला हेल्प लाइन खुला है. वहां 24 घंटा महिला पदाधिकारी बैठी रहती है. महिलाओं की समस्या सुनने के लिए. इसके बावजूद आवेदन में त्रुटि की बात कह कर पीड़िता को थाना से लाैटा दिया जाता है और प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें