22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिला के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

बोकारो. झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से सेक्टर 4 एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल 24वां टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को बोकारो डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन (बीडीबीए) का दबदबा रहा. बोकारो के ब्वॉयज व गर्ल्स बास्केटबॉल टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. ब्वॉयज टीम ने जहां अपने तीन मैच जीत कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया. वहीं, गर्ल्स टीम ने दो में से एक मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल मैच में एसोसिएशन की गर्ल्स टीम ने सरायकेला को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. बोकारो स्पोर्ट्स एकेडमी (बीएसए) ने रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर पर 25-27 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. पूर्वी सिंहभूम की टीम पश्चिम सिंहभूम को हरा कर सेमीफाइनल पहुंची. वहीं, जैप वन की टीम ने बीडीबीए (बोकारो) को सात के मुकाबले 34 से हरा दिया.

कसमार के चट्टी में हरिनाम संकीर्तन शुरू, निकली शोभायात्रा

कसमार. कसमार के चट्टी में मंगलवार से चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी. अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की देखरेख में पंडित कपिल कुमार चौबे के घर से श्रीश्री शालीग्राम विष्णु भगवान की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकली, जो धार्मिक जयकारे व ढोल ढाक के साथ हरि मंदिर तक पहुंची. संकीर्तन समिति के सदस्यों ने बताया कि कीर्तन का समापन शुक्रवार को होगा. इस दौरान प्रतिदिन रात्रि के प्रथम प्रहर रंग कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बोकारो के जरीडीह प्रखंड के गायछंदा से आये आनंद दास की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति व फिल्मी गीतों के धुन पर हरिनाम संकीर्तन की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं हर रोज रात्रि नौ बजे से देर रात्रि तक पश्चिम बंगाल के बर्दमान से आयीं शारदा माजी की टीम द्वारा अलग-अलग पाला संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा ग्राम कमेटी की ओर से लगातार चार दिन तक लगातार हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा. इधर, संकीर्तन को लेकर मंदिर से लेकर पूरे गांव को फूलों एवं प्रकाश सज्जा के साथ सजाया गया है. पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें