13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध से 45 हजार रुपये की छिनतई का प्रयास, युवक की सूझबूझ से बचा पैसा

एसबीआइ से पैसा निकालकर घर जा रहे थे वृद्ध, गली में दिया घटना को अंजाम

गोड्डा के साकेतपुरी मुहल्ले के 75 वर्षीय वृद्ध से 45 हजार रुपये की छिनतई का प्रयास किया गया है. छिनतई करने वाले गिरोह द्वारा दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. 45 हजार रुपये की लूट होने से बच गयी. मामले को लेकर पीड़ित गोविंद महतो ने बताया कि दिन के तकरीबन एक बजे बैंक से लौट रहे थे. उन्होंने एक मोबाइल दुकान में रुक कर मोबाइल रिचार्ज भी कराया गया था. इसके बाद जैसे ही वृद्ध गुप्ता जी गली में प्रवेश किये, वैसे ही तीन बाइक सवार छिनतई गिरोह के लड़कों ने रुपये से भरे बैग को खिंचने का प्रयास किया. हालांकि उसी दौरान मुहल्ले के एक युवक द्वारा बीच-बचाव किया गया, जिसमें गिरोह के लड़के बैग को ले जाने में असफल हो गये और गली से निकलकर भागने में ही भलाई समझी. इसके बाद वृद्ध को उठाकर स्थानीय दुकान में बैठाया गया. नगर थाना की पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी. जानकारी के बाद प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव सहित इंस्पेक्टर दिनेश महली व मधुसुदन मोदक ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले को देखा. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने का भी प्रयास किया. युवक ने बताया कि पहले तो वृद्ध पर खाने-पीने का समान फेंका गया, जिससे उनका ध्यान भटक जाये. इसके बाद झटके से पैसा छीनने का प्रयास किया गया. इसमें गिरोह के अपराधी सफल नहीं हो सके. वृद्ध ने भी बताया कि लड़कों के द्वारा बैंक से ही उनकी रेकी की जा रही थी. जहां मोबाइल रिचार्ज कराया गया, वहां भी रेकी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें