गोड्डा जिले में लगातार शराब की छापेमारी व कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोड्डा के मोतिया ओपी की पुलिस ने सोमवार को सिकटिया से रमला होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करने के पहले शराब लदे बाइक को जब्त किया गया है. बाइ्क में तकरीबन 60 पीस विदेशी शराब के बोतलों को लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. इसमें अधिकांशत: बियर की बोतलें थी. मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि जानकारी होने पर उक्त मार्ग पर वाहन जांच की गयी, जिसमें वाहन का चालक पुलिस की जांच वाहन को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. इस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने खदेड़ कर बाइक को पकड़, जबकि शराब कारोबारी पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 50 बोतल केन बियर तथा 10 विदेशी शराब की बोतलें पायी गयी, जिसे जब्त किया गया है. वहीं बाइक को भी जब्त किया गया है.जब्त बाइक का नंबर बीआर 08 ए 5623 बताया गया है. साथ ही इस अभियान में मोतिया ओपी प्रभारी के साथ पुअनि उपेंद्र नाथ सिंह, आरक्षी कमलेश साह आदि थे.
शराब कारोबारियों के अधिकांश मामले में गिरफ्तारी नहीं
चुनाव के दौरान जितने भी अवैध शराब के परिवहन को लेकर कार्रवाई हुई, उसमें शराब कारोबारी या तो भाग गया या फिर हाथ लगा ही नहीं. चाहे पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी हो अथवा आबकारी विभाग की ओर से. अधिकांश मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा ही नहीं. खैर पुलिस द्वारा बाइक भी जब्त किया गया है. दूसरा शराब की ढुलाई मामले में अधिकांशत: चोरी के वाहन का प्रयोग किया जाता है. तकरीबन एक साल पहले नगर थाना की पुलिस ने चोरी के वाहन में शराब की ढुलाई करते हुए तकरीबन तीन से चार बाइकों को बरामद किया गया था. पुलिस को पता चला था कि जब्त वाहन चोरी का है. इस ओर भी पुलिस को जांच करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है