12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखीसराय के स्कूलों में गर्मी से बेहोश हुए कई बच्चे, बिजली कटौती ने और बढ़ाई परेशानी

बिहार के लखीसराय में गर्मी की मार से बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती ने भी परेशानी बढ़ायी है.

Bihar News: बिहार में गर्मी के तेवर बेहद सख्त हो चुके हैं. मंगलवार को प्रदेश में कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया. औरंगाबाद में 47 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर लोगों ने झेला. लखीसराय में भी पारा 40 डिग्री के पार है. इस दौरान स्कूलों में बच्चों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है. अलग-अलग जिलों से विद्यार्थियों के बेहोश होने की शिकायतें सामने आ रही हैं. बुधवार को लखीसराय जिले में भीषण गर्मी के कारण कई स्कूलों में दर्जन भर से अधिक छात्राएं बेहोश हो गई.

कई स्कूलों में छात्राएं बेहोश हुईं..

लखीसराय में बुधवार को तापमान 40 डिग्री के पार है. इसका असर स्कूल में बच्चों के सेहत पर भी पड़ रहा है. जिला के हलसी प्रखंड स्थित गौरा एनपीएस गौरा सहित एक दर्जन स्कूलों में छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार गर्मी की वजह से प्रार्थना के दौरान और क्लास में भी बच्चे बेहोश हो रहे हैं. वहीं स्कूल में छात्राओं के बेहोश होने पर शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई. जबकि छात्राओं के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंचे. बेहोशी की सूचना के बाद परिजन कुछ बच्चों को अपने साथ घर लेकर चले गए.

पंखा झेला, पानी का छींटा मारा.. तब आया होश

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक उनको सूचना मिली कि कई छात्राएं गर्मी से बेहोश हो गई हैं. जब स्कूल पहुंच कर देखा तो सभी बेहोश छात्राओं को पानी , हाथ का पंखा झलकर राहत पहुंचाया जा रहा था. वहीं स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अचानक गर्मी के कारण 3 छात्राएं बेहोश हो गई हैं. जिसमें गौरा स्कूल की छात्रा निशा कुमारी, करीना कुमारी अर्चना कुमारी शामिल हैं.

ALSO READ: बिहार के स्कूलों में बेहोश होकर गिर रहे बच्चे, किसी के नाक से निकल रहा खून तो कोई क्लास में ही कर रहा उल्टी

बोले हेडमास्टर..

विद्यार्थियों की बिगड़ती तबीयत को लेकर प्रधानाध्यापक बलराम पासवान ने बताया की बच्चों की तबीयत गड़बड़ होने पर बच्चों को नींबू पानी और ओआरएस घोल दिया जा रहा है. भीषण गर्मी रहने के कारण भी बिजली नहीं मिल पा रही है जिसके कारण बच्चों में बीमार होने का ज्यादा चांस रह रहा है. कुछ बच्चों के चेहरे पर पानी का छिड़काव किया गया जिसके बाद उन्हें होश आये. वहीं बच्चों के बेहोश होने की सूचना तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी को दी गयी. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी बिना समय गंवाए स्कूल में उपस्थित हुए और बेहोश अवस्थाओं में बच्चों का वहीं इलाज किया जा रहा है.

डॉक्टर बोले..

बच्चों के इलाज में लगे चिकित्सक ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण इस तरह की घटना घटी है. फिलहाल सभी बीमार बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें