11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: उत्तर भारत में तापमान 50 डिग्री के पार, बिहार में छात्राएं हुई बेहोश, दिल्ली में 12 से तीन बजे तक मजदूरों की छुट्टी

Weather News: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत के ज्यादतर इलाके आग की भट्टी की तरह दहक रहे हैं. राजस्थान और हरियाणा में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाको में तापमान 40 डिग्री पहुंचने को है.

Weather News: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी से हलकान है… बेहाल है. गर्मी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, और पसीने से तर-बतर लोग राहत की आस में आसमान निहार रहे हैं. दिल्ली में तापमान चढ़कर 50 डिग्री तक पहुंच गया है. देश की राजधानी गर्म तवे की तरह तप रही है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर और मध्य भारत भी गर्मी से तप रहा है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, एमपी समेत कई और राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बहुत तेज गर्मी रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में लू को लेकर अलर्ट
दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में लू की स्थित बनी हुई है.  राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी का पारा इस मौसम के सामान्य से नौ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने की सलाह दी है. विभाग ने पहले से बीमार और संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है. आईएमडी ने लोगों को गर्मी और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी है.

एलजी ने जारी किया नया आदेश
दिल्ली में प्रचंड गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि गर्मी में मजदूरों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी. साथ ही मजदूरों को मिलने वाली इस राहत के बदले उनकी सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अपने निर्देश में कहा है कि श्रमिकों के लिये दोपहर काम नहीं करना पड़ेगा. वहीं भवन निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिये पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.  

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान भी भीषण गर्मी से तप रहा है. राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. 28 मई को राजस्थान के चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. जबकि फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राजस्थान में मौसम की मार जारी रहेगी. इसके बाद नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है.

पहाड़ी इलाकों में भी भीषण गर्मी
आईएमडी के मुताबिक आज राजस्थान, हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की स्थिति बनी हुई है. वहीं, विदर्भ के कई इलाकों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति भी बनी रहेगी.

बिहार में दर्ज हुई रिकार्ड गर्मी
बिहार में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. सबसे ज्यादा गर्मी औरंगाबाद, गया और डेहरी में पड़ रही है. औरंगाबाद तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. गर्म पछुआ पवन के बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं गया में 46.8, अरवल में 46.9, सासाराम में 46.5 दर्ज किया गय . जबकि राजधानी पटना में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बिहार में गर्मी का यह सितम है कि बेगूसराय और शेखपुरा में करीब 48 स्कूली छात्राएं बेहोश होकर क्लास रूम में गिर गईं.

तप रहा है उत्तर और मध्य भारत
इस मौसम में उत्तर और मध्य भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. मंगलवार को उत्तर और मध्य भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी झुलसता रहा. राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं दिल्ली में तापमान इस मौसम के सामान्य से नौ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. मंगलवार को दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वही, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

Also Read: प्रतापगढ़…केदारनाथ और अब कन्याकुमारी, चुनाव नतीजों से पहले फिर आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें