Feet Fair Tips: हर कोई पैरों को गोरा और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं. इसलिए लिए तमाम तरह के कैमिकल भी इस्तेमाल करने के बाद भी पैर का रंग बदला नहीं है. लेकिन परेशान होने की जरूरी नहीं है. आज हम इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानेंगे घर पर ही पैरों को गोरा कैसे किया जाए. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स…
घर पर पैरों को गोरा और मुलायम कैसे करें
ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी बताती हैं कि पैरों को गोरा करना है तो एक टब लें और उसमें आधा से थोड़ा अधिक गुनगुना पानी भर लें और शैम्पू डाल दें. इसके साथ ही दो चम्मच नमक और दो से तीन नींबू का रस मिला लें. इसके बाद इसमें अपने पैरों को कम से कम 25 तक डुबाये रखें. इसके बाद सादे पानी से पैरों को धो लें.
Also Read: इन आसान तरीके से रातोंरात जड़ से खत्म करें चेहरे के दाग और धब्बे
पैरों के लिए पैक
गोरा पैर चाहिए तो चावल का आटा, बेसन, कॉफी, हस्दी और दही लें. सभी को मिला लें और अपने पैरों को स्क्रब करें. कम से कम 10 मिनट तक स्क्रब करते रहें. इसके बाद पैरों को पानी से धो लें. इससे भी आपका पैर गोरा और चमकदार हो जाएगा.
Also Read: भाग्यश्री जैसी यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर लगाएं ये पैक
Also Read: गर्मियों में चेहरा रहेगा पिंपल और टैनिंग फ्री, बस लगाएं ये फेस पैक