29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेकंड क्लास, चेयर कार में दिव्यांगजनों के लिए दो की जगह अब 4 सीट होंगे आरक्षित

सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में भी मिलेगी यह सुविधा

पहले मिलती थी दो सीट सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में भी मिलेगी यह सुविधा प्रतिनिधि, सहरसा ट्रेनों में दिव्यांग जन पीडब्लूडी की कोटा से सफर करने वाले यात्रियों को जनरल डब्बे और चेयर कार में अब 4 सीट आरक्षित होंगे. पहले दो सीट ही आरक्षित की जाती थी. रेलवे बोर्ड के ओर से सभी. जोन के पीसीसीएमएम को पत्र देते हुए नए बदलाव को लेकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि सुविधा को जल्द से जल्द लागू किया जा सके. ऐसे होगी व्यवस्था शयनयान श्रेणी में चार बर्थ, जिसमें दो निचली और दो मध्य सीट मिलती थी. 3 एसी में दो बर्थ एक निचली और एक मध्य होती थी. 3 ई श्रेणी में दो बर्थ एक निचली और एक मध्य (उन गाड़ियों में जिनमें उप श्रेणी नहीं है और केवल 3ई श्रेणी के कोच लगाए गए हैं) मिलती थी. गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ियों के एसएलआरडी कोच में पूर्ण किराये पर चार बर्थ (दो निचली और दो ऊपरी) मिलती थी. आरक्षित सेकेंड सीटिंग (2 एस) वातानुकूलित कुर्सीयान (सीसी) में दो सीटें जिनमें इन श्रेणियों के दो से अधिक कोच हैं. मामले की समीक्षा की गयी है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी शताब्दी जैसी गाड़ियों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, गतिमान, विशेष किराए वाली गाड़ियों आदि सहित सभी आरक्षित मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण कोटा चिह्नित किया जाना चाहिए, भले ही ऐसी गाड़ियों में दिव्यांगजनों को रियायती किराये की सुविधा उपलब्ध हो या नहीं इसके बाद शयनयान श्रेणी में चार बर्थ (दो निचली और दो मध्य). 3 ई या 3 ए श्रेणी में चार बर्थ (दो निचली और दो मध्य) (इन दोनों श्रेणी में से जिस श्रेणी अर्थात 3ई/3ए में कोटा चिह्नित किया जाना है, उसका निर्णय संबंधित क्षेत्रीय रेल द्वारा गाड़ियों में उपलब्ध उस श्रेणी के कोचों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ियों के एसएलआरडी कोच में चार बर्थ मिलेगा. गाड़ियों में आरक्षित सेकेंड सिटिंग (2 एस) वातानुकूलित कुर्सीयान (सीसी) में चार सीटें जिनमें इन श्रेणियों के दो से अधिक कोच हैं (वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों को छोड़कर) मिलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों में चार सीटें मिलेगी. फोटो – सहरसा 04 – सहरसा जंक्शन पर लगी गरीब रथ एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें