21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, प्रति यूनिट एक से डेढ़ किलो कम दिया जाता है राशन

घर जाकर फिंगर प्रिंट लेने के बाद भी नहीं देता है राशन

घर जाकर फिंगर प्रिंट लेने के बाद भी नहीं देता है राशन सौरबाजार .डीलर के मनमाने रवैया के कारण लाभुक पूरी तरह परेशान रहते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट 5 किलो राशन में एक से डेढ़ किलो यह कहकर कम दिया जाता है कि हमलोगों को कोई सहायता राशि या मानदेय सरकार द्वारा नहीं मिलता है. साथ ही सिस्टम को उपर तक मैनेज भी करना पड़ता है. जिसकी भरपाई के लिए यह लिया जाता है. डीलर द्वारा लाभुकों को गेहूं नहीं के बराबर दिया जाता है. सिर्फ चावल लेने के लिए कहा जाता है और अपना हक मांगने पर डीलरों द्वारा सीधा कहा जाता है कि यही सिस्टम चलेगा. जहां जाना है जाओ, कुछ होने वाला नहीं है. अधिकांश डीलरों द्वारा पास मशीन घर पर लाकर लाभुक से फिंगर प्रिंट लेकर विभाग के पोर्टल पर वितरण दिखा दिया जाता है. लेकिन लाभुकों को राशन नहीं मिलता है. फिंगर लेने के बाद उन्हें दुकान पर आकर राशन के लिए आने की बात कही जाती है. लेकिन जब लाभुक दुकान पर राशन के लिए जाता है तो उन्हें राशन समाप्त होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है और फिर बाद में आने को कहा जाता है या अगली बार ले लेने की बात कहकर टाल दिया जाता है. यह समस्या सौरबाजार प्रखंड के किसी एक जनवितरण प्रणाली दुकान की नहीं, बल्कि अधिकांश दुकान की है. विभाग के पदाधिकारियों के पास शिकायत मिलने के बाद डीलर पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने का प्रयास किया जाता है. जिसके कारण अब लाभुकों का इन पदाधिकारियों पर से विश्वास उठता जा रहा है. रामपुर पंचायत के एक डीलर लखन गुप्ता पर वहां के कई महिला पुरुष लाभुकों ने कम राशन देने के कारण विरोध करने पर लाभुकों के साथ गाली गलौज और बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए आपूर्ति पदाधिकारी और बीडीओ को आवेदन दिया है. लेकिन पदाधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि लखन गुप्ता मामले में जांच के क्रम में शिकायतकर्ता के उपस्थित नहीं होने के कारण सही तरीके से जांच नहीं की जा सकी है. बाकी कम राशन देने की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें