25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू, मांगा गया प्रस्ताव

189 पैक्सों में जिनका भी कार्यकाल पूरा हुआ होगा, उन सभी पैक्सों की कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है.

बांका . इसी वर्ष 2024 में पैक्स का चुनाव होना है. 189 पैक्सों में जिनका भी कार्यकाल पूरा हुआ होगा, उन सभी पैक्सों की कार्यकारिणी समिति का चुनाव होना है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन प्राधिकार से विधिवत पत्र भी जारी कर दिया गया है. पत्र के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी बीसीओ केा संबंधित पैक्स से चुनाव के लिए प्रस्ताव की मांग का निर्देश दिया है. साथ ही इस प्रस्ताव को संबंधित वेबसाइट पर भी ऑनलाइन प्रविष्ट करना होगा. जानकारी के मुताबिक, सभी प्रखंड से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर चुनाव की अधिसूचना आगे जारी की जायेगी. बहरहाल, अभी चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नये सदस्यों का नाम जोड़ने आदि कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है.

ऑनलाइन ले सकते हैं पैक्स की सदस्यता

पहले मैनुअली अध्यक्ष आवेदकों को सदस्य बनाते थे. अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी है. कोई भी आवेदक अपने पैक्स की सदस्यता के साथ मतदाता बनना चाहते हैं तो उन्हें प्रपत्र 5 नियम 7(1) फार्म भरकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् 15 दिन के अंदर संबंधित पैक्स अध्यक्षों को इसका सत्यापन करना होगा. यदि 15 दिन के अंदर पैक्स अध्यक्ष आवेदन को सत्यापित कर स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करते हैं तो ठीक है अन्यथा आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने की सूरत में आवेदक स्वतः डीम्ड मेंबर बन जायेगा और उसके बाद केवल बैंक से सदस्यता शुल्क की राशि का चालान जमा करना होगा. यदि पैक्स अध्यक्ष किसी कारणवश आवेदक के आवेदन को अस्वीकृत करते हैं तो वह आवेदक सीधे जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष अपील कर सकते हैं और इसके बाद तय तिथि को आवेदक को बुलाया जायेगा. यदि आवेदक में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं मिलेगी तो जिला स्तर से ही सदस्यता प्रदान कर दी जायेगी. वहीं बताया जा रहा है कि सदस्यता बनाने में अध्यक्ष की मनमानी अभी भी जारी है. लेकिन, अपील की प्रक्रिया से अध्यक्षों की मनमानी दूर होगी. मेंबर बनने में संबंधित प्रपत्र के साथ आधार कार्ड व अन्य कागजातों की आवश्यकता होती है.

————————-

कहते हैं डीसीओ

जिले में कई पैक्सों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इन सभी पैक्सों में कार्यकारिणी का चुनाव कराना है. इस संबंध में सभी बीसीओ को पैक्स से प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अब पैक्स का मेंबर बनना बेहद आसान है. कोई भी ऑनलाइन आवेदन के जरिये निर्धारित समय पर नियम पूर्वक पैक्स की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. पैक्स अध्यक्ष स्तर से सदस्यता नहीं मिलने पर आवेदक सीधे जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास अपील कर सकते हैं.

जैनुल आबदीन, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें