सुपौल. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रोस्टर के अनुसार नियमित स्कूलों की जांच की जा रही है. मंगलवार को चले जांच अभियान में उपस्थिति बनाने को लेकर डीपीओ एमडीएम ने मध्य विद्यालय हुलास के एचएम पर बड़ी कार्रवाई की है. एचएम के निरीक्षण के दिन का वेतन स्थगित कर दुरुपयोग किए गए खाद्यान की राशि वसूली का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान पोषाहार पंजी की जांच किए जाने पर नामांकित 386 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध औसत उपस्थिति 287 दर्शाया गया था लेकिन भौतिक रूप से महज 59 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित मिले. जांच में पाया गया कि 228 बच्चों की फर्जी उपस्थिति बनाकर एचएम द्वारा खाद्यान का दुरुपयोग किया गया. इसको लेकर एचएम के निरीक्षण के दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. साथ ही दुरुपयोग किए गए खाद्यान की राशि वसूली का आदेश दिया गया है. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान एमडीएम लकड़ी पर बनाने की बात सामने आई इसपर एलपीजी पर एमडीएम पकाने का आदेश दिया गया.
मिशन दक्ष के चिह्नित छात्र भी मिले अनुपस्थित
मध्य विद्यालय हुलास में औचक निरीक्षण के दौरान मिशन दक्ष के चिह्नित 146 छात्र अनुपस्थित मिले. इसपर एचएम को सुधार लाने की चेतावनी दी गयी. इसके अलावा इस दौरान डीपीओ महताब रहमानी ने एमएस राधानगर और एमएस राघोपुर का भी निरीक्षण किया. हालांकि इन जगहों पर उपस्थिति संतोषजनक पाई गयी. डीपीओ ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों में बच्चों को भी पढ़ाया. उधर, डीपीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण मध्य विद्यालय हुलास में कई गड़बड़ी पाई गयी. इसपर कार्रवाई की जाएगी. एमडीएम के दुरुपयोग की राशि भी वसूल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है