जामताड़ा. जिला ग्राम प्रधान संघ के महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे संताल परगना के ग्राम प्रधान एनडीए प्रत्याशी को पूर्ण रूप से समर्थन करने का बयान कथाकथित ग्राम प्रधान मांझी संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम मंडल ने जिला व प्रखंड के पदाधिकारी से बगैर सहमति लिए दिये हैं. उक्त बयान निंदनीय और हास्यास्पद है. जामताड़ा जिला संगठन घोर निंदा करता है. कहा कि संथाल परगना में दुमका समेत जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज जिला शुमार है. ऐसे में दुमका छोड़कर अन्य जिले के प्रतिनिधियों से सहमति नहीं लेना और लोकसभा चुनाव से संबंधित एक पक्षीय समर्थन की घोषणा करना संगठन के लिए उचित कदम नहीं है. संगठन के जामताड़ा जिलाध्यक्ष अजीत दुबे ने कहा प्रमंडलीय अध्यक्ष के दिए बयान की जितना निंदा की जाए कम है. इसके बयान से ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों की छवि धूमिल हुई है. श्री दुबे ने कहा जामताड़ा जिला महामंत्री का बयान संगठन हित में है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रज्जाक अंसारी, रोबिन मिर्धा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है