13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदाकिशुनगंज. एएनएम ट्रेनिंग स्कूल उदाकिशुनगंज में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रोग्राम मैनेजर त्रिलोक मिश्रा, गांधी फेलो शुभम प्रजापति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, प्रिंसिपल अमित कुमार, शिक्षक रविप्रियवर्त ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर किशोरियों के साथ सभी महिलाओं में जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में महिलाएं सी कप के माध्यम से मासिक धर्म के दिनों में अपने आप को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकती हैं. डॉ रूपेश ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से कई गंभीर बीमारियां भी महिलाओं को हो सकती है. उन्होंने बताया कि मासिक धर्म की साइकल 28 दिन की होती है और ये औसतन पांच दिन के लिए होता है. इसलिये मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को विश्व भर में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की लड़कियों व महिलाओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक करना है. प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने पर महिलाओं को बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है. मौके पर जीएनएम अर्चना कुमारी व मोशमी कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें