25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव से तीन शिक्षक व दो छात्राएं बेहोश

जिले में हीट वेव व भीषण गर्मी से बुधवार को तुरकौलिया में दो शिक्षिका, रामगढ़वा में एक शिक्षक व बनकटवा में दो छात्राएं बेहोश हो गयीं.

मोतिहारी.जिले में हीट वेव व भीषण गर्मी ने से जीवन बेहाल हो गया है. हालत यह हो गयी कि सुबह आठ बजे के बाद से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तापमान में रिकॉड वृद्धि दर्ज की जा रही है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा. हीट वेव के कारण तुरकौलिया में दो शिक्षिका, रामगढ़वा में एक शिक्षक व बनकटवा में दो छात्राएं बेहोश हो गयीं. यूं कहें कि आसान से आग का गोला बरस रहा है. झुलसा देने वाली गर्मी और लू से हर काई परेशान है और बड़ी मुश्किल से कोई घर से बाहर निकल रहा है. साइक्लोन रेमल से गर्मी से राहत मिलने का अनुमान था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ और गर्मी का सितम बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार,अगले एक सप्ताह तक इस तरह का मौसम रहेगा और लोगों को गर्मी की शिद्दत से जुझना पड़ेगा. तुरकौलिया.गर्मी से बच्चों के साथ शिक्षिका भी परेशान हैं. क्षेत्र के दो अलग अलग विद्यालय में उमस भरी गर्मी से बुधवार को स्कूल संचालन के दौरान दो शिक्षिका बेहोश हो गयी. दोनों का इलाज शहर के निजी चिकित्सक के यहां किया जा रहा है. एक प्रधान शिक्षिका नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बालंगागा की कुमारी संजू है. जो बच्चों को पढ़ाने के दौरान उमस भरी गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़ी. स्कूल के बच्चे चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकले. किचन से रसोइया निकल कर कमरे में पहुंची, तो प्रधान शिक्षिका बेहोश गिरी हुई है. रसोइया ने पानी के छींटा से होश लाने का प्रयास किया बच्चो को हल्ला सुन ग्रामीण स्कूल में पहुंचे. प्रधान शिक्षिका की स्थिति देख ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने प्रधान शिक्षिका को रेफर कर दिया. रसोइया सियापति ने बताई कि हम सब किचन में थे. हल्ला सुन निकले तो मैडम जी बेहोश पड़ी है. गर्मी से बेहाल थी. पूरा बदन उनका जल रहा था. तुरंत लोकल डॉक्टर बुलाया गया. उसने रेफर मोतिहारी कर दिया. मैडम जी के पति गाड़ी लेकर आए उन्हें अस्पताल ले गए. रसोइया लीलावती ने कहा कि साहेब बहुत गर्मी पड़ रही है. सरकार को स्कूल बंद कर देनी चाहिए. दूसरी शिक्षिका ऋतु रानी शरण है जो रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय कन्या में कार्यरत है. स्कूल की हेडमास्टर निर्मला कुमारी ने बताया कि बच्चे एमडीएम खा रहे थे. इसी दौरान वह गिरकर बेहोश हो गयी. बच्चे व रजिया मैडम उन्हें पंखा झेलकर होश में लाया. जहां से अस्पताल भेजा गया. बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली है. उनका इलाज किया जा रहा है. अभिभावकों ने मांग की है कि सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था कर पंखा चलाने की भी व्यवस्था करनी चाहिए. बच्चों को पढ़ाते समय कक्षा में बेहोश हुए शिक्षक रामगढ़वा. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पचभिड़िया में कार्यरत शिक्षक अनुराग कुमार बच्चों को पढ़ाते समय ही कक्षा में बेहोश होकर गिर गये. जिससे विद्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद शिक्षकों ने पानी के छींटे दिया जिससे उनकी बेहोशी खत्म हुई और होश में आने के बाद उन्होंने सिर में दर्द होने की बात बताई. जिन्हें शिक्षक इलाज के लिए सुगौली ले गये. इलाज के बाद स्थिति सामान्य बताई जाती है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक सुदर्शन प्रसाद यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण विद्यालय के सहायक शिक्षक अनुराग कुमार कक्षा संचालन 
के दौरान बेहोश होकर गिर गये थे. जिनकी स्थिति अब सामान्य है. बनकटवा कन्या में गर्मी से दो छात्राएं बेहोश: बनकटवा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटवा कन्या में दो छात्राओं की हालत बिगड़ते ही शिक्षकों ने बुधवार को उसे घर तक पहुंचाया. घबड़ाए शिक्षकों ने पीएचसी बनकटवा से ओआरएस का टिकिया लाकर पानी के साथ पीने की सलाह दी. वर्ग दो की छात्रा रोशनी कुमारी तो प्रार्थना में ही गिरने लगी. फिर उसे संभाल कर अलग बैठाया गया, जहां उसे उल्टी होने लगा. बाद में उसे घर पहुंचाया गया. दो घंटे बाद उसी वर्ग की देवांसी को भी हीट वेव का शिकार होते देखा गया. उसे काफी पसीना होने लगा और शरीर में कंपन होने लगा. फिर शिक्षक आलोक कुमार ने उसे भी घर पहुंचाया. डेढ़ बजे तक बच्चे व शिक्षक पसीना से तरबतर हो छटपटाते रहे. विद्यालय में ना ही बिजली का कनेक्शन है, ना पंखा है. भीषण गर्मी में बच्चे उबल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें