गुमला. गुमला सदर प्रखंड के तेलगांव करमटोली निवासी बुजुर्ग जीतवाहन गोप (90) ने अपने बेटों की करतूत से तंग आकर गुमला एसपी व थानेदार को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं अपनी गाढ़ी मेहनत पसीना की कमाई से तेलगांव करमटोली में 38 डिसमिल जमीन खरीद कर कुछ हिस्से की जमीन पर कच्चा व पक्का मकान बना कर तथा कुआं खोदवा कर बागवानी व खेती किसानी का कार्य करता हूं. मेरे चार बेटे हैं. चारों बेटे इस मकान में अलग-अलग रहते हैं. किंतु मेरा मंझला व छोटा बेटा दोनों मिलीभगत होकर बगैर मुझसे पूछे मेरे सारे बागवानी को उजाड़ दिया. आम का एक पेड़, लीची का एक पेड़, अमरूद के तीन पेड़ व एक बांस झुंड को तहस-नहस कर दिया. साथ ही पुराने कच्चे मकान को तोड़ दिया और जमीन के खाली जगहों में बगैर नक्शा का मकान का निर्माण करने के लिए नींव खोद कर ईंट से जोड़ाई करना शुरू कर दिया है. मना करने पर गालियां देते हैं और जान से मारने का धमकी देते हैं. कुआं में भी पंप लगाने से वहां का पानी सूख गया है, जिससे पेयजल की किल्लत हो गयी है. दोनों बेटे मुझे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं. उनलोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है