गुमला.
सदर थाना के टोटो निवासी मो आसिफ व सुनैना प्रवीण के नवजात बच्चे की बुधवार की शाम सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा है कि सोमवार को नवजात शिशु का जन्म हुआ था. बच्चा स्वस्थ था व वजन भी तीन किलो था. बुधवार को हल्का बुखार था. इस दौरान उसकी मां ने बच्चे को दूध पिलाकर बिस्तर में सुला दी. कुछ देर के बाद जब बच्चे को गोद में उठाया, तो उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौजूद डॉक्टर ने ऑक्सीजन देकर बच्चे को बचाने का प्रयास किया, परंतु, बच्चा नहीं बचा. इधर, डॉ राहुल देव ने कहा है कि बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था. दूध पीने के बाद गला में दूध फंसा हुआ था. संभवत: अधिक दूध पीने से बच्चे की मौत हुई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है