12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीयू एनएमसी के गाइडलाइन का नहीं कर रहा है पालन

पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के 2022 बैच के विद्यार्थियों की परीक्षा खत्म होने के तीन महीने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है.

मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के 2022 बैच के विद्यार्थियों की परीक्षा खत्म होने के तीन महीने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. नेशनल मेडिकल काउंसिल के अनुसार 2022 बैच के विद्यार्थी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का 16 दिसंबर 2023 से द्वितीय वर्ष का क्लास शुरू कर देना था. लेकिन अभी तक प्रथम वर्ष का रिजल्ट नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं निकाला गया है. जबकि 24 फरवरी को ही परीक्षा खत्म हो गयी थी. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा होने से पूर्व ही 10 जनवरी को प्रायोगिक परीक्षा ली गयी थी. जबकि लिखित परीक्षा 19 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक ली गयी थी. रिजल्ट को लेकर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से भी मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक जो कॉपी बाहर मूल्यांकन के लिये राज्य से बाहर भेजा गया था. वह अभी तक नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय को नहीं मिल पाया है. उसके आने के बाद ही रिजल्ट प्रकाशन होने की संभावना है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजल्ट निकलने में अभी भी कम से कम 15 से 20 दिन लग सकते हैं. इसी तरह 2021 बैच के बच्चों का एनएमसी के अनुसार एक अप्रैल से थर्ड ईयर के पार्ट वन का क्लास शुरू हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक इस सत्र के बच्चों का सेकंड ईयर की परीक्षा के लिए सिर्फ फॉर्म भरवारा गया है. 16 अप्रैल तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रखा गया था. अभी तक जबकि परीक्षा भी नहीं ली गई है. इससे मेडिकल कालेज के छात्र काफी परेशान है. इसी तरह 2019 बैच के छात्रों का 2024 के मार्च में फाइनल परीक्षा हो जानी चाहिए था. अभी तक परीक्षा नहीं ली गयी है. 2019 की बैच के बच्चों का फाइनल परीक्षा नहीं होने से वे 2025 के नीट पीजी की परीक्षा भी नहीं दे पायेंगे, क्योंकि 2024 में फाइनल रिजल्ट आने के बाद एक साल इंटर्नशिप करना पड़ता है. इसके बाद ही वे नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अन्य जगहों पर 2019 बैच के विद्यार्थियों का फाइनल परीक्षा हो गया. 2023 बैच के 100 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन विवि के द्वारा नही कराया गया. जबकि अगस्त 2023 में ही इनका नामांकन हुआ था. जल्द रिजल्ट निकालने का किया जायेगा प्रयासःपरीक्षा नियंत्रक नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एमके दीपक ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशित करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें