शेखपुरा. जिले पड़ रही भीषण गर्मी का कहर जिले के 20 विद्यालय के 4 शिक्षक और 56 छात्र पर बुधवार को देखने को मिला. जब जिले के कई स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत खराब होने और बेहोश होने की शिकायतें सामने आने लगी. जिले के अलग –अलग स्कूलों के दो महिला सहित तीन शिक्षकों के साथ ही 20 स्कूलों से करीब 56 से अधिक बच्चों बेहोश होकर गिर गये. इसमें कई बच्चों को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया.जबकि कई बच्चों को नीजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है. जहां सघन इलाज के बाद बच्चों के तबीयत में सुधार होने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अभिवावकों ने राहत की सांस ली. सबसे पहले अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में एसेंबली के दौरान तेज धूप में खड़े बच्चे अचानक चक्कर खाकर बेहोश होकर गिरने लगे. ऐसे बच्चों की संख्यां करीब डेढ़ दर्जन थी. विद्यालय के शिक्षकों ने कुछ बच्चों के ऊपर पानी का छिडकाव किया जिसके बाद कुछ बच्चे होश में आ गए. जबकि,इनमें आठ लडकियों की तबीयत नही सुधार होंने पर आफन –फानन में ग्रामीणों की सहायता से छह लडकियों को शेखपुरा सदर अस्पताल और दो छात्राओं को नीजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इसके बाद जिले के कई स्कूलों से बच्चों के तबीयत खराब होने की शिकायतें सामने आने लगी. विद्यालय के प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए है. उम्होने कहा की घटना में जब एम्बुलेंस के लिए टाल फ्री नम्बर पर फोन करने बाद बार बार रिक्वेस्ट को रद्द किया गया. बाईक और टोटो से बेहोश बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में स्वास्थ्य विभाग के कोई कर्मी और अधिकारी भी नही पहुंचे. घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर दे दिया गया. अधिकारी के निर्देश पर बच्चों को ग्लूकोज मुहैया कराया गया. घटना से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों के बीच हडकंप व्याप्त रहा. इस दौरान आक्रोशित मनकौल गांव के लोगों ने शेखपुरा– ससबहना सड़क मार्ग को जाम कर शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव के के पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए.
चार स्कूलों में शिक्षक भी हुए बेहोश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है