18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार महिला की मौत, भैंसुर घायल

एन एच 227 ए पर बुधवार की दोपहर बसंतपुर मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर मलमलिया की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नेसार अहमद ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बसंतपुर. एन एच 227 ए पर बुधवार की दोपहर बसंतपुर मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर मलमलिया की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नेसार अहमद ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वही बाइक चालक का इलाज बसंतपुर सीएचसी में किया गया. महिला गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठीयां के शहजाद अंसारी की पत्नी मुशर्रत जबीन (44 वर्ष) है.वही घायल बाइक चालक बरहिमा मठीया के स्व. हसमत अंसारी का पुत्र सनाउल्लाह अंसारी (56 वर्ष) है. घायल बाइक चालक रिश्ते में मृतका का भैंसुर बताया जाता है. इधर मौके से ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया.सूचना पर सीएचसी पहुंचे बसंतपुर थाना के एसआइ संजय सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. मृतका के भाई महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के शमशाद आलम अपने रिश्तेदारों के साथ बसंतपुर सीएचसी पहुंचे व बहन के शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में सीवान भेज दिया. घटना के बारे में बताया गया कि बुधवार की दोपहर महिला अपने भैंसूर के साथ बाइक पर सवार होकर मामा के घर गोरेयाकोठी के आज्ञा गांव में रिश्तेदार के इंतकाल होने पर जनाजे में शरीक होने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक मलमलिया पुल से आगे बढ़ी की बसंतपुर के मुन्ना मार्बल के समीप सड़क पर बिखरे गिट्टी पर बाइक का चक्का जाने से बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया. तभी सामने से आ रही ट्रक की चपेट में महिला आ गई एवं बाइक चालक सड़क किनारे गिर कर घायल हो गया. दोनों को बसंतपुर सीएचसी लाने पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. राष्ट्रीय मार्ग पर बिखरे गिट्टी ने ले ली महिला की जान राष्ट्रीय मार्ग 227 ए पर मलमलिया पुल से आगे बसंतपुर में बिखरे पड़े गिट्टी पर बाइक के गुजरने पर नियंत्रण बिगड़ने से महिला की जान चली गई. अगर सड़क पर गिट्टी नही बिखरा होता तो यह संभव था कि बाइक का नियंत्रण शायद नही बिगड़ता और महिला की जान नहीं जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें