गोह. गोह थाना क्षेत्र के वात्सल्य बिहार पब्लिक स्कूल के समीप एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से आग बेकाबू हो गयी, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. पीड़ित दुकानदार दीपक साव ने बताया की बुधवार की सुबह होटल में चाय बनाने के बाद खाना बना रहा था . इसी क्रम में अचानक गैस फफक कर लहर गया .देखते-देखते आग चारों तरफ फैल गयी. अफरा-तफरी के बीच दुकान में बैठे लगभग आधे दर्जन लोग जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. इस घटना में लाखों रुपए का सामान धू-धू कर जल गया. इधर, अगलगी की घटना में पीड़ित दुकानदार दीपक साव का गुमटी भी जलकर राख हो गया. गुमटी में रखा लगभग 50 हजार से अधिक का समान जलकर खाक हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया की जब दुकान के चारो तरफ आग फैल गई तो ग्राहको के साथ वह भी भाग गया. इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. होटल से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित स्कूल के पांच मंजिला भवन के ऊपर से होते हुए सिलेंडर खेत में जा गिरा. हालांकि इस घटना में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ है. दुकानदार ने सीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है