25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज-सीवान के तीन मानव सप्लायरों की तलाश में जुटी एनआइए

दिल्ली से पहुंची एनआइए की टीम गोपालगंज-सीवान में सक्रिय मानव तस्करों की तलाश में खाक छान रही है. सीवान के दो ठिकानों पर एनआइए की टीम रेड कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में गोपालगंज के कुछ सप्लायरों के अलावा सीवान के बड़हरिया के दो ठिकानों पर रेड किया है.

गोपालगंज. दिल्ली से पहुंची एनआइए की टीम गोपालगंज-सीवान में सक्रिय मानव तस्करों की तलाश में खाक छान रही है. सीवान के दो ठिकानों पर एनआइए की टीम रेड कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में गोपालगंज के कुछ सप्लायरों के अलावा सीवान के बड़हरिया के दो ठिकानों पर रेड किया है. भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के गड़हनी गांव के बीरेंद्र प्रसाद सेठ के पुत्र मनीष कुमार को चीन की स्कैम कंपनी में बेचे जाने का कांड बड़हरिया थाने में थाना कांड संख्या 217/2024 में दर्ज है, तो सीवान जिले के सतवार के राम विचार प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार को पोईपेट ले जाया गया. मंटू को चीनी स्कैम कंपनी में काम करने के लिए मजबूर किया गया. इस संबंध में बड़हरिया थाना कांड सं-215/2024 दर्ज कराया गया है. दोनों कांडों की जांच भी अब एनआइए कर रही है. मानव तस्करों की मजबूत सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. सीवान व गोपालगंज के छह संगठित गैंग के इस नेटवर्क में शामिल होने का खुलासा हो चुका है. जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों भी भौंचक है. गोपालगंज-सीवान के सैकड़ों युवकों को फंसा कर स्कैम, साइबर ठगी में काम कराने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. गोपालगंज के हजियापुर खाड़ से सोमवार को गिरफ्तार एमके होटल के संचालक व विदेश भेजने वाले सप्लायर प्रह्लाद सिंह से पूछताछ में कुछ और सप्लायरों के नाम सामने आये हैं, जो गोपालगंज में बड़े पैमाने पर पाक व चीन की एजेंसियों के लिए काम करते हैं. अब उनकी सिंडिकेट को खंगालने में टीम लगी है. मानव तस्करों के नेटवर्क की जड़ों को उखाड़ने में खुफिया एजेंसियां भी शामिल हो गयी हैं. एनआइए की टीम ने गोपालगंज के हजियापुर खाड़ पर छापेमारी कर केशव सिंह के पुत्र प्रह्लाद सिंह को अरेस्ट किया था. जांच एजेसियों ने अब प्रह्लाद सिंह की अकूत संपत्ति की जांच के लिए इओयू को सौंपा है. उसकी संपत्तियों का आकलन कर परखा जायेगा कि अकूत संपत्ति कहां से आयी. जांच में सामने आया कि प्रह्लाद सिंह के पिता केशव सिंह युवाओं को विदेश भेजने के लिए एमके सर्विस सेंटर नामक कंपनी खोली थी. यहीं से वे युवाओं को भेजने का काम करते थे. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज में मानव तस्करी के मामले में प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे सिंडिकेट पर काम कर रही हैं. पुलिस उनको सहयोग कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें