11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों का रिकार्ड टूटा, गया का तापमान @ 47.4 डिग्री

मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. कई वर्षों का रिकार्ड टूटा है. मौसम और तल्ख हुआ है और दिन भर हीट वेव चली.

गया. आसमान बरपा रहा कहर. इतनी भयंकर गर्मी कि एसी व फ्रीज भी दे रहे जवाब. मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. कई वर्षों का रिकार्ड टूटा है. मौसम और तल्ख हुआ है और दिन भर हीट वेव चली. घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल हो गया है, जो लोग निकल रहे हैं, वह भयंकर गर्मी से बच-बचाकर. बुधवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी तापमान इसी के आसपास रहने के साथ हीटवेव भी चलने की संभावना है. अभी लू व तल्ख गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिन में सड़कों पर पूरी तरह वीरानी छायी रही. यहां तक कि रिक्शा चालक भी जहां-तहां रिक्शा चलाकर किसी जगह छांव में बैठे रहे. पशु-पक्षी भी सड़कों पर विचरण करते या आसमान में इधर-उधर उड़ते नहीं देखे गये. सभी ठंडी जगह तलाश कर बैठे हांफते दिखे. इस भयंकर गर्मी में बिजली विभाग भी लोगों को परेशान कर रखा है. सबसे अधिक पावर कट व बिजली की आंखमिचौनी के साथ कम वोल्टज से लोग परेशान हैं. ऐसे में घर में लगा इन्वर्टर भी जवाब दे रहा है. एसी, कूलर व फ्रीज भी लोड नहीं ले पा रहे हैं. उधर फल-सब्जी की खेती करनेवाले किसान भी माथा पर हाथ धरे बैठे हैं. इतनी भयंकर गर्मी व हीट वेव की वजह से सुबह की सिंचित खेत में दोपहर होते-होते दरार दिखने लग रही है. इससे फल व सब्जी मंडी में सब्जी व फल का आवक घटा है. कड़ी धूप, लू व भयंकर गर्मी से कई स्कूलों में टीचर व विद्यार्थी बेहोश हो गये. उधर एएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में हीट वेव के मद्देनजर विशेष व्यवस्था बनायी गयी है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल मरीजों का इलाज किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें