16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र की 195 एकड़ भूमि पर लगेंगे डेढ़ लाख पौधे

खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अधीन वन विभाग की विशाल भूखंड पर पौधारोपण कर बंजर भूमि में हरियाली लायी जायेगी. पौधरोपण की तैयारी में वन विभाग के कर्मी जोर-शोर से जुट गये हैं.

तैयारी में जुटा वन विभाग, दो स्थानों पर अस्थायी नर्सरी में तैयार हो रहे पौधे

सड़क किनारे दो हजार पौधे लगाने की योजना

बेंगाबाद.

खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अधीन वन विभाग की विशाल भूखंड पर पौधारोपण कर बंजर भूमि में हरियाली लायी जायेगी. पौधरोपण की तैयारी में वन विभाग के कर्मी जोर-शोर से जुट गए हैं. चिह्नित स्थानों में पौधरोपण के लिए पीट की खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं, तीन स्थानों पर अस्थायी नर्सरी तैयार कर पौधा तैयार करने का कार्य भी शुरू हो गया है. बरसात शुरू होते ही विभागीय कर्मी पौधरोपण में जुट जायेंगे. पौधरोपण से खाली पड़ी जमीन पर हरियाली छायेगी. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूरों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सड़क किनारे गैबियन में भी दो हजार पौधे लगाये जाने की योजना है.

इन स्थानों पर लगेगा पौधा

जानकारी देते हुए फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने बताया खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अधीन झलकडीहा के 50 हेक्टेयर भूमि पर 50 हजार पौधे लगाए जायेंगे. इसके अलावा जामबाद के 45 हेक्टर भूमि पर 75 हजार पौधे लगाने की योजना है. वहीं, लुप्पी के लगभग 100 हेक्टेयर में 20 हजार पौधरोपण किया जाएगा. कहा इसके लिए झलकडीहा और लुप्पी में अस्थायी नर्सरी तैयार की गयी है, किया गया है. जबकि जामबाद के स्थायी नर्सरी में भी पौधा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा बेंगाबाद-महेशमुंडा मुख्य मार्ग के किनारे गैबियन में दो हजार पौधरोपण किया जायेगा. कहा कि पौधरोपण से क्षेत्र में पड़ी खाली जमीन का सदुपयोग किया जायेगा. इससे क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ जायेगी और पर्यावरण में भी सुधार होगा. इन स्थानों पर पीट की खुदाई के साथ ट्रेंच कटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.

विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने की योजना

फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने बताया उक्त स्थानों पर लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसमें बेशकीमती, इमरती, मेडिसिन, फूल व छायादार प्रजाति के पौधे शामिल हैं. कहा बरगद, पीपल, आंवला, नीम, करंज, शीशम, गुलमोहर, सागवान, अकेशिया, महोगनी सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाने की योजना है. सड़क किनारे छायादार व फूल के पौधे लगाये जायेंगे, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. बताया कि गैबियन का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. वन विभाग की इस पहल से आसपास के ग्रामीणों में अपने खाली जमीन पर पौधे लगाने की प्रेरणा मिलेगी. वहीं, जरूरतमंद किसानों के बीच पौधे भी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि ग्रामीण भी आसानी से बरसात में पौधरोपण कर सके. बताया पिछले साल बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग में लगाया गया पौधा तेजी से बढ़ रहा है. कुछ ही वर्षों में सड़क की सुंदरता बढ़ाने में यह पौधे काफी सहायक सिद्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें