11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी बनने के लिए 503 कर्मियों ने दी जूनियर ऑफिसर की परीक्षा

बीएसएल : रजिस्टर्ड 536 कर्मियों में 33 कर्मी रहे अनुपस्थित

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के 503 कर्मियों ने बुधवार को अधिकारी बनने के लिए जूनियर ऑफिसर (जेओ) की परीक्षा दी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 536 कर्मियों में 33 कर्मी अनुपस्थित रहे. परीक्षा बोकारो में दो व धनबाद में एक केंद्र पर हुई. इसमें बीएसएल सहित झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल हुए. बोकारो में अल्फा आइसीटी सेंटर बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट, कैंपस नियर डॉक्टर राधाकृष्णन बीएड कॉलेज चिकिसिया-चास, आरआर टेक्नोलॉजी-प्लॉट नंबर 2935, नवाडीह मूर्तिटाड़-चास व धनबाद में आयन डिजिटल जोन आइडीजे बरवाअड्डा रोड में परीक्षा का केंद्र था.

कुछ ने प्रश्न पत्र को आसान बताया, तो कुछ ने पेचीदा :

निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले कर्मियों में से कुछ ने प्रश्न पत्र को आसान बताया, तो कुछ ने कहा कि पेचीदा प्रश्न पत्र था. बता दें कि कर्मचारी को उसके द्वारा चुनी गयी स्ट्रीम के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. चयन के मामले में ऐसे कर्मचारियों को उसी स्ट्रीम में पोस्ट किया जायेगा, जिसमें उन्होंने चयन किया था और चयन के लिए उपस्थित हुए थे. कर्मी को एक अप्रैल 2024 तक पात्रता योग्यता होनी चाहिए. जेओ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हुई थी. अंतिम तिथि 14 अप्रैल थी. गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए विस्तारित नीति व नियमों के तहत बीएसएल सहित सेल के सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30.06.2024 से) के लिए कर्मियों ने आवेदन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें